For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे पाएं सेलेब्रिटी की तरह सुंदर त्‍वचा

By Super
|

हम टीवी और फिल्‍मों में सेलेब्रिटीज को देखते हैं, और उनसे इम्प्रेस हो जाते है कि वे देखने में कितनी ज्‍यादा खूबसूरत हैं। उनकी त्वचा हर दम ग्लो करती रहती हैं। ना कोई दाग ना धब्‍बा। उनकी त्वचा हर वक़्त खिली खिली और चमकदार लगती है।

क्‍या आप नहीं चाहती कि आपकी भी त्‍वचा सेलेब्रिटियों की तरह चमकदार और दाग धब्‍बों रहित दिखे। तो चिंता मत कीजिये क्‍योंकि आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताएंगे जिनसे आप वैसी ही त्वचा पा सकती हैं।

Deal of the Day: Jabong प्रोडक्‍ट पर पाएं 80% की छूट!

celebrity skin care

1. क्लीसिंग , टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग हमारी त्वचा को वही रंगत देती है जो की सेलिब्रिटीज की होती है। इसलिए इसे हमेशा करते रहना चाहिए। क्लीसिंग से हमारी त्वचा से धूल मिट्टी और एक्स्ट्रा तेल निकल जाता है। टोनर तेल को निकल कर पोर्स बंद करता है। गुलाब जल से अच्छा कोई टोनर आपको नहीं मिलेगा। और मॉइस्चराइजिंग नमी को बनाये रखता है। इसलिए क्लीसिंग , टोनिंग के बाद एक अच्छे मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर करें।

2. हफ्ते में एक दिन स्क्रबिंग जरूर करें इससे चहरे की मृत त्वचा यानी डेड स्किन निकल जाती है। इसके लिए ओलिव ओली में थोड़ी सी चीनी मिलके स्क्रब करें। या फिर अपनी त्वचा के अनुसार केमिकल पीलिंग करवाएं।

face massage

3. अपनी त्वचा को और भी चमकदार बनाने के लिए विटामिन सी सीरम से मसाज करें। यह आसानी से किसी भी दुकान में मिल जायेगा।

4. झुर्रियों को कम करने के लिए नारियल के तेल से चहरे की मालिश करें। ऐसा रोज़ रात में सोने से पहले करें और धीर धीरे आप को फर्क महसूस होगा।

sun screen

5. हमेशा सनस्क्रीन लगाएं, फिर चाहे सर्दियाँ हो या गर्मियाँ, सूरज की यूवी किरणों से अपनी त्वचा को बचा कर रखें।

6. संतुलित आहार लें और रोज़ खूब पानी पीयें।

sleep

7. और सबसे आखिर में सात घंटे की नींद जरुर लें।

English summary

कैसे पाएं सेलेब्रिटी की तरह सुंदर त्‍वचा

Don’t you wish you had that ever glowing complexion? Don’t you ask yourself how she gets her skin to be so absolutely perfect? Well if you do then read on to know what you must do to achieve that smooth celebrity skin.
Desktop Bottom Promotion