For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गुलाब जल और ग्‍लीसरीन लगा कर चेहरा बनाएं सुंदर

|

गुलाब जल और ग्‍लीसरीन कई सालों से सुंदरता बढाने के लिये प्रयोग किये जा रहे हैं। पर समय के साथ हमने बाजरू क्रीम और लोशन को इतना अपना लिया है कि अब हमें ये प्राकृतिक चीजे़ दिखाई देना बंद होने लग गई हैं। पर क्‍या आप जानती हैं, कि कई सारे सौंदर्य प्रसाधनों में गुलाब जल और ग्‍लीसरीन का बहुत प्रयोग किया जाता है। ये दोनों हमारी त्‍वचा के लिये बहुत ही फायदेमंद होते हैं।

गुलाब जल और ग्‍लीसरीन को आप किसी भी तरह से सौंदर्य प्रसाधनों में प्रयोग कर सकती हैं। आइये जानते हैं गुलाब जल और ग्‍लीसरीन के प्रभावशाली असर।

Rosewater and glycerin home-made tips

गुलाब जल और ग्‍लीसरीन लगा कर चेहरा बनाएं सुंदर

1. एस्‍ट्रिजेंट- 2 चम्‍मच ऑलिव ऑइल ले कर उसमें गुलाब जल और ग्‍लीसरीन मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और इसका लाभी देखें।

2. लिप ग्‍लॉस- 1/4 कप वैक्‍स और 1/4 कप कैस्‍टर ऑइल, 2 चम्‍मच तिल का तेल और थोड़ा सा चुकुंदर का रस ले कर मिलाएं। अगर हो सके तो वैक्‍स को उबाल लें। जब वैक्‍स पिघल जाए तब इसमें तेल मिक्‍स करें। इसमें अपनी इच्‍छा अनुसार जूस मिलाएं। फिर इसे शीशी में भर लें और इसमें कोई भी सुगन्‍धित तेल मिक्‍स करें। इसे अपने होठों पर लगाने के लिये प्रयोग करें।

3. मुंहासों के दाग हटाए- बेकिंग सोडा और गुलाब जल मिला कर पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगाएं और जब चेहरा धोना हो तो 1 कप गुनगुने पानी में 1/2 चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर मिलाएं। इस पानी से चेहरे को धोएं। ऐसा लगातार 1 हफ्ते करें और फर्क देखें।

4. एंटीसेप्‍टिक प्रभाव- टी ट्री ऑइल के साथ थोड़ी सी हल्‍दी, पुदीने की पिसी पत्‍ती और लहसुन मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और मुंहसों से छुटकारा पाएं।

English summary

Rosewater and glycerin home-made tips

These two products can be used in various ways to reduce any problem related to the skin.Here are some home-made packs which are prepared with the help of rosewater and glycerin mixed with other home products.
Desktop Bottom Promotion