For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टैटू बनवाने के बाद स्किन केयर टिप्स

By Super
|

टैटू बनवा लेने के बाद कई लोगों के लिए स्किन केयर एक समस्या बन जाती है। अगर स्किन का ठीक तरह से ध्यान नहीं रखा जाता है तो टैटू का पिग्मेंट कलर हल्का पडऩे लगता है। साथ ही टैटू की स्हायी से त्वचा में खुजलाहट, रूखापन, परत बनने और लाल होने की समस्या आती है।

आज हम आपको कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप टैटू के बाद अपनी त्वचा को इंफैक्शन से बचा सकते हैं। टैटू बनवाने के बाद के स्किन केयर टिप्स से पहले आपको टैटू बनवाने से पहले के स्किन केयर टिप्स जानना बेहद जरूरी है। इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी स्वस्थ पार्लर में ही टैटू बनवाएं। सुई नई होनी चाहिए और इसमें इस्तेमाल होने वाली स्याही अच्छी गुणवत्ता की होनी चाहिए। टैटू बनवाने के बाद नीचे दिए गए स्किन केयर टिप्स को जरूर अपनाएं।

MUST CLICK: टैटू हटाने के आसान उपाय

1. मरहम का करें इस्तेमाल : मरहम से आसपास की त्वचा साफ रहेगी और बैक्टीरिआ के साथ-साथ इंफैक्शन भी दूर रहेगा। स्किन इंफैक्शन से बचने के लिए मरहम बेहद जरूरी है। टैटू का यह सबसे महत्वपूर्ण स्किन केयर है।

Skin Care Tips After A Tattoo

2. सूरज की रोशनी में ढंक कर रखें : टैटू के आसपास की त्वचा काफी नाजुक और संवेदनशील हो जाती है। इसलिए अपनी त्वचा को सीधे सूरज की रोशनी के संपर्क में न आने दें। बाहर जाते समय कम से कम त्वचा पर संसक्रीन लोशन या जेल अवश्य लगाएं।

3. नमी : समय के साथ-साथ टैटू के आसपास की त्वचा उतरने लगती है। इसलिए हमेशा इसमें नमी बनाए रखें। किसी अच्छे मॉइस्चराइजर को त्वचा पर नियमित रूप से लगाएं।

4. रगड़ें नहीं : महिलाओं को चाहिए कि वह टैटू बनवाने के 45 दिनों तक वैक्सिंग न करें या तब तक इंतजार करें जब तक कि टैटू का जख्म पूरी तरह से न भर जाए।

5. डाक्टर की सलाह : अगर टैटू बनवाने के काफी समय बाद भी टैटू ड्राई और फूला हुआ रहे तो डाक्टर से जरूर परामर्श लें। हो सकता है जख्म पूरी तरह से भरा न हो और त्वचा को नुकसान पहुंच जाए। टैटू वास्तव में बाहर की स्याही होता है। त्वचा का सही तरह से ध्यान न रखा जाए तो इंफैक्शन होने का खतरा रहता है। इसलिए टैटू के बाद स्किन केयर बहुत जरूरी है।

English summary

Skin Care Tips After A Tattoo

In this article, we will discuss some skin care tips that will prevent any skin infection after getting a tattoo.
Story first published: Saturday, March 1, 2014, 15:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion