For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मौसंबी से बालों और त्वचा को होने वाले लाभ

By Ajay Mohan
|

ब्लैकहेड्स, अंडर आई सर्कल (आँखों के नीचे के काले घेरे) और काले होंठ गर्मियों में होने वाली आम समस्या है। अनेक लोग इससे निपटने के लिए इसके लिए महंगी क्रीमों या फ़ेस वॉश का सहारा लेते हैं जबकि इसका उपचार बहुत आसान और सस्ता है। मौसंबी इसका सबसे अच्छा उपचार है।

सौंदर्य के लिये बड़ा ही फायदेमंद है सेंधा नमक

अपने चेहरे को साबुन और से धोएं और सुखाएं। अब मौसंबी को दो भागों में काटें और आधे भाग से अपने चेहरे को घिसें। इसे चेहरे पर गोलाकार धीरे धीरे घुमाएं। नरम कपड़े या टिशु की सहायता से इसे लगातार दस से बारह मिनिट तक घुमाएं। रस को चेहरे पर घिसे तथा फिर चेहरे को पानी से धो दें। मौसंबी में उपस्थित सिट्रिक एसिड प्राकृतिक ब्लीच और क्लींजिंग कारक की तरह कार्य करता है जिससे आपकी त्वचा चमकीली होती है तथा ब्लैकहेड्स साफ़ होते हैं और आपके रोम छिद्र खुल जाते हैं।

Skin and hair benefits of Mosambi

और भी हैं फायदे

इसी प्रकार मौसंबी को अपनी गर्दन, अंडरआर्म्स(कांखें), कोहनियों और घुटनों पर रगड़कर आप उन्हें भी साफ़ कर सकते हैं।

मौसंबी के छिलकों को पीसकर उसे चेहरे पर लगाकर आप मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं।

होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए तथा फटे होंठों को ठीक करने के लिए दिन में तीन से चार बार मौसंबी का रस लगायें।

मौसंबी के रस से दोमुहें बालों और रूसी से भी छुटकारा पाया जा सकता है। पानी में थोड़ा सा रस मिलाएं तथा उससे अपने बालों को धोएं।

English summary

Skin and hair benefits of Mosambi

Mosambi is a healthy and juicy fruit grown mostly in India. Let us take a look at some benefits of Mosambi Fruit for skin, hair and health.
Story first published: Friday, June 27, 2014, 15:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion