For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे बनाएं एंटी एजिंग कुकुंबर फेस मास्‍क

|

उम्र बढ़ते ही सबसे पहला असर हमारी त्‍वचा पर पड़ता है। त्‍वचा पर महीन लकीरें साफ दिखाई देने लगती हैं। अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां साफ दिखाई देने लग गई हैं तो जरुरी है त्‍वचा की सही देखभाल।

READ: खीरा एक फायदे अनेक

इस दौरान जो आपकी सबसे ज्‍यादा मदद करेगा वह है खीरा जिसमें बहुत सारा मिनरल छुपा हुआ है। यह चेहरे को ढीला होने से रोकेगा और उसे चमकदार बनाएगा।

Homemade Anti-Aging Cucumber Face Mask
Cucumber Face Toner, Home Made Face Toner| DIY |घर पर यूं बनाऐं रिफ्रेशिंग टोनर| BoldSky

खीरा एक एस्‍ट्रीजेंट के तौर पर काम करता है जो त्‍वचा को टाइट बनाता है और उसे हाइड्रेट रखता है। साथ ही इसमें बहुत सारा विटामिन सी और एंटीऑक्‍सीडेंट भी पाया जाता है जिससे त्‍वचा साफ और जवां बनती है।

READ: इन असरदार नुस्‍खों से हटाएं ठुड्डी के बाल

आइये जानते हैं कि खुद घर पर कैसे बनाएं एंटी एजिंग कुकुंबर फेस मास्‍क।

सामग्री -

  • 1/2 खीरा
  • अलो वेरा जैल
  • 1/2 नींबू
  • गुलाब जल
  • एक कटोरा
  • ब्‍लेंडर

विधि-
1. सबसे पहले आधे खीरे को छील लें। फिर उसके छोटे छोटे टुकडे़ करें।
2. फिर इसे ब्‍लेंडर में डालें, उसमें 2 चम्‍मच ताजा एलो वेरा का जैल डालें।
3. अब सइमें आधा नींबू निचोड़ कर डालें।
4. 1/2 चम्‍मच शुद्ध गुलाब जल डालें।
5. इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से कुछ मिनट के लिये ब्‍लेंड करें।

English summary

Homemade Anti-Aging Cucumber Face Mask

A nourishing and hydrating cucumber mask is excellent for aging skin. Here is the recipe of Anti-Aging Cucumber Face Mask.
Story first published: Wednesday, March 25, 2015, 11:24 [IST]
Desktop Bottom Promotion