For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे के लिये होममेड एक्‍ने फेस मास्‍क

|

घर पर बनाए जाने वाले एक्‍ने फेस मास्‍क काफी असरदार होते हैं जो कि एक्‍ने के साथ साथ उसके दाग को भी दूर करने में सहायता करते हैं। इन रेसिपीज़ में कई प्रकार की सामग्रियों का मिश्रण होता है, जो कि त्‍वचा को अंदर से पोषण पहुंचाते हैं।

इन फेस मास्‍क में आपको शहद मिल जाएगा जो कि दाग धब्‍बे दूर करेगा और उसे अंदर से हाइड्रेट भी रखेगा। आइये जानते हैं कि घर पर किस तरह से तैयार कर सकते हैं एक्‍ने फेस मास्‍क।

READ: रूखी त्वचा के लिए खास फेस पैक

mask1

1. एप्‍पल साइडर वेनिगर मास्‍क

सामग्री: एप्‍पल साइडर वेनिगर, ग्रीन टी, शहद, चीनी

विधि-

  1. एक कटोरे में 1 चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर, 2 चम्‍मच ठंडी ग्रीन टी, 5 चम्‍मच चीनी और आखिर में 1 चम्‍मच शहद मिलाएं।
  2. इस पेसट को अगर और गाढा बनाना चाहते हैं तो इसमें और चीनी मिलाएं।
  3. इस पेस्‍ट को चेहरे पर कॉटन से लगाएं और थोड़ी देर के बाद इसे उंगलियों के सहारे रगड़ कर हटाएं।
  4. इस मास्‍क को चेहरे पर 10 मिनट के लिये रखें। इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।

READ: चेहरे के खुले पोर्स के लिये 5 फेस मास्‍क

mask 2

2. सिनामन और हरी मास्‍क

सामग्री- दालचीनी पावडर और शहद

विधि-

  1. एक कटोरे में 1 चम्‍मच दालचीनी और 2 चम्‍मच शहद मिक्‍स करें।
  2. इसे तब तक मिलाएं जब तक‍ कि यह अच्‍छी तरह से ब्‍लेंड ना हो जाए।
  3. फिर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और फिर हल्‍के गरम पानी से चेहरा धो लें। फिर चेहरे पर टोनर लगाएं।
mask 3

3- हल्‍दी, दूध और शहद

सामग्री- हल्‍दी पावडर, शहद, कच्‍चा दूध

विधि-

  1. एक कटोरे में 1 चम्‍मच हल्‍दी पावडर, 1 चम्‍मच शहद और 2 चम्‍मच दूध मिक्‍स करें।
  2. इस फेस मास्‍क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। मास्‍क को कच्‍चे दूध में कॉटन बॉल डुबो कर साफ करें।
  3. इस मास्‍क को हफ्ते में दो या तीन बार लगाएं।

English summary

Top 3 DIY Homemade Acne Face Masks

Here are recipes for the top three face masks for acne. Homemade acne face masks are excellent natural remedies for getting rid of acne breakouts and eliminating acne scars.
Story first published: Thursday, March 26, 2015, 14:24 [IST]
Desktop Bottom Promotion