For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें, मुहांसे किसी खास जगह पर ही क्‍यूं निकलते हैं ?

|

क्‍या आपने कभी सोंचा है कि आपके चेहरे पर निकलने वाले मुहांसे एक खास स्‍थान पर ही क्‍यूं निकलते हैं? अक्‍सर हम यही समझते हैं कि अगर चेहरे पर मुहांसे निकलें हैं तो जरुर पेट की खराबी होगी। पर यह बात पूरी तरह से सच नहीं है क्‍योंकि मुहांसों का सीधा कनेक्‍शन हमारे शरीर के अंदरूनी हिस्‍सों के स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ा हुआ है।

READ: मुंहासे से परेशान हैं तो आजमाएं ये टिप्‍स

उदाहरण के तौर पर अगर आपकी नाक पर मुहांसा निकला हुआ है तो, इसका सीधा कनेक्‍शन आपके दिल से जुडा है। अब आइये जानते हैं कि जब अगली बार आपके चेहरे के किसी भी हिस्‍से पर मुहांसा निकलेगा तो, उसके पीछे के कारण को कैसे पहचाना जाएगा।

ठुड्डी पर मुहांसे का मतलब

ठुड्डी पर मुहांसे का मतलब

बहुत ज्‍यादा स्‍ट्रेस लेने, पेट की खराबी और हार्मोन चेंज की वजह से इस जगह पर मुंहासा होता है। इस समस्‍या को कम करने के लिये आप को अच्‍छी तरह से सोना चाहिये, खूब पानी पीना चाहिये और ढेर सारी हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां खानी चाहिये।

नाक पर मुहांसे का मतलब

नाक पर मुहांसे का मतलब

खराब डाइट, पेट फूलना, पेट की खराबी और खराब ब्‍लड सर्कुलेशन की वजह से नाक पर पिंपल होता है।

 होंठ पर मुहांसे का मतलब

होंठ पर मुहांसे का मतलब

आपकी नाम हृदय से जुड़ी हुई है। नाक पर सूजन बताता है कि आपको हाई ब्‍लड प्रेशर हुआ है। इसे दूर करने के लिये अपनी डाइट पर ध्‍यान दें। आपको एनर्जी ड्रिंक्‍स नहीं पीनी चाहिये। नमक का कम सेवन और ढेर सारी सब्‍जियों का सेवन करें।

माथे पर मुहांसे का मतलब

माथे पर मुहांसे का मतलब

अगर आपके माथे पर मुंहासा होता है तो इसका मतलब है कि आप भारी मात्रा में प्रोसेस्‍ड फूड का सेवन कर रही हैं। इसके अलावा आपकी नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है।

सीधे गाल पर मुहांसे का मतलब

सीधे गाल पर मुहांसे का मतलब

जब आप बहुत ज्‍यादा डेयरी प्रोडक्‍ट का सेवन करती हैं तब आपके सीधे गाल पर मुंहासा होने लगता है। साथ ही इसका सीधा मतलब आपके फेफड़ों से भी जुड़ा हुआ है।

दाएं गाल पर मुहांसे का मतलब

दाएं गाल पर मुहांसे का मतलब

इसका कारण है स्‍ट्रेस और एलर्जी।

कानों पर मुहांसा

कानों पर मुहांसा

हमारे कान किड़नियों से जुडे़ हुए हैं। यहां पर मुहांसे का मतलब है कि आपके शरीर में पानी की कमी है। कोशिश करें कि दिनभर ढेर सारा पानी पियें और ज्‍यादा नमक न खाएं।

English summary

What Does Your Acne Mean On Your Face?

Acne on your lips, which women are prone to getting is due to hormonal imbalance which normally occurs when your period is due. Likewise, here are some of the other reasons for that acne on your face.
Story first published: Friday, August 14, 2015, 13:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion