For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

संवेदनशील त्‍वचा के लिये केले और ओट्स से बना स्‍क्रब

|

अगर आपकी त्‍वचा संवेदनशील है तो आपको अपने लिये स्‍क्रब बडी ही सोंच समझ कर खरीदना चाहिये। आपको घर पर तैयार किया हुआ स्‍क्रब ही लगाना चाहिये, जिससे त्‍वचा पर कोई साइडइफेक्‍ट्स ना हों।

आज हम आपको ऐसा आसानी से बनने वाला स्‍क्रब बताएंगे जो दो मिनट में बन जाता है और बाजारू स्‍क्रब के मुकाबले बेहतर भी है। आज हम आपको केले और ओट्स से तैयार किया हुआ स्‍क्रब बनाना सिखाएंगे।

ये सामग्रियां चेहरे को बिल्‍कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाती और इनमें एंटी ऑक्‍सीडेंट होने के नाते, चेहरे में पोषण भी भरती हैं। तो आइये जानते हैं ये स्‍क्रब कैसे बनाया जाता है...

 Banana And Oatmeal Face Scrub

सामग्री-

  • 3 चम्‍मच ओट्स
  • 1 पका हुआ केला

विधि -

  1. सबसे पहले केले को छोटे टुकडे में तोड कर मसल लें, फिर उसमें ओट्स मिलाएं।
  2. फिर इस मिश्रण से अपने चेहरे को धीरे धीरे स्‍क्रब करें।
  3. इससे 10-15 मिनट तक स्‍क्रब करें और फिर इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा छोड दें।
  4. फिर चेहरे को ठंडे पानी से अच्‍छी प्रकार से धो कर पोछ लें।

English summary

DIY Banana And Oatmeal Face Scrub For Sensitive Skin

Today at Boldsky, we are sharing with you an incredible DIY face scrub that will remove dead skin cells and treat the skin problems from under the surface of the skin.
Desktop Bottom Promotion