For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मात्र 7 दिनों में दूर होंगे चेहरे से दाग अगर लगाएंगी दालचीनी

|

चेहरे पर अगर काले रंग के दाग पड़ गए हैं, तो उसे दूर करने का सबसे अच्‍छा और आसान तरीका घरेलू उपचार ही होता है। इसलिये अगर आपको भी अपना चेहरा देखने में खराब लगता है और आप उसे साफ करना चाहती हैं तो हम आपको दालचीनी और शहद का फेस पैक बनाना सिखाएंगे।

Get Upto 70% Off on Rakhi Offers, Rakhi Gifts and More

यह दोंनो ही सामग्रिया एंटीबैक्‍टीरियल गुणों से भरी हुई हैं, जो चेहरे से मुंहासों के दाग हटा कर चेहरा साफ और सुंदर बनाने में मदद करेंगे।

इस ट्रिक को आप चंद मिनटों में कर सकती हैं और मजे की बात तो यह है कि दालचीनी तथा शहद दोंनो ही आपके किचन में हर वक्‍त मौजूद रहते हैं। अगर आपको ज्‍यादा फायदा चाहिये तो आपको शुद्ध शहद का ही प्रयोग करना चाहिये। तो आइये जानते हैं कि यह पेस्‍ट कैसे बनाते हैं और इसे कितनी बार चेहरे पर लगाना है, जिससे यह अपना बेस्‍ट रिजल्‍ट दे।

DIY Face Pack For Spots Using Cinnamon

सामग्री-

  • एक कटोरी
  • कॉटन की छोटी बॉल
  • ब्रश

ऐसे करें प्रयोग:

  1. एक कटोरी में 2 छोटे चम्‍मच दालचीनी पावडर डालें। फिर उसमें 2 चम्‍मच शहद मिला कर गाढा पेस्‍ट बनाएं।
  2. ब्रश की मदद से इसे पूरे चेहरे पर लगाएं।
  3. आप चाहें तो दाग धब्‍बों पर कॉटन से भी इस पेस्‍ट को लगा सकती हैं।

दालचीनी में एंटबैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कि दाग धब्‍बे और पिंपल्‍स के लिये अच्‍छा होता है। इसको चेहरे पर लगाने से त्‍वचा साफ और नम बनती है।

आंखों के नीचे पड़े काले घेरे का आसान घरेलू उपचार आंखों के नीचे पड़े काले घेरे का आसान घरेलू उपचार

दाग-धब्‍बों से ले कर बालों की प्रॉब्‍लम को दूर करे दालचीनी पावडरदाग-धब्‍बों से ले कर बालों की प्रॉब्‍लम को दूर करे दालचीनी पावडर

English summary

DIY Face Pack For Spots Using Cinnamon

Here's a DIY face pack for blemishes and spots that you can easily make at home with kitchen ingredients!
Desktop Bottom Promotion