For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोमल त्‍वचा के लिये घर पर बनाएं हनी फेस वॉश

|

कौन नहीं चाहता कि उसकी त्‍वचा बच्‍चों की तरह हर वक्‍त कोमल बनी रहे, मगर दिन भर धूल-मिट्टी, पसीना अैर धूप की वजह से त्‍वचा बेजान हो जाती है।

 डार्क सर्कल हो गए हैं तो शहद से कीजिये उसे ठीक डार्क सर्कल हो गए हैं तो शहद से कीजिये उसे ठीक

ऐसे में अगर आप सोंचती हैं कि आप बाजारू क्रीम और लोशन पर निर्भर हो कर अपनी त्‍वचा को कोमल बना लेंगी तो भूल जाइये। आज हम आपको घरेलू हनी फेस वॉश बनाना सिखाएंगे, जिसमें एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीसेप्‍टिक गुणों की वजह से त्‍वचा के लिये फायदेमंद होंगे।

7 दिनों तक खाइये कच्‍ची लहसुन और शहद, होंगे ये गजब के फायदे7 दिनों तक खाइये कच्‍ची लहसुन और शहद, होंगे ये गजब के फायदे

इस फेश वॉश में हम शहद का प्रयोग करेंगे, जो कि चेहरे के लिये गजब का काम करता है। तो फिर देर कैसी, आपकी त्‍वचा चाहे जिस प्रकार की हो, यह फेस वॉश उस पर कमाल का असर छोड़ता है। आइये देखते हैं इसे बनाने की विधि-

Homemade Honey Face Wash For Smooth Skin1

सामग्री-

  • 3 चम्‍मच कच्‍ची शहद
  • 1 चम्‍मच नारियल तेल
  • 1 चम्‍मच कैस्‍टाइल तरल साबुन
  • 5-10 बूंद सुगन्‍धित तेल

विधि -

  1. एक कटोरे में सभी सामग्रियों को चम्‍मच की मदद से अच्‍छी तरह से मिला लें।
  2. फिर इसे पेस्‍ट को किसी बोतल में रख कर आराम से मुंह धोने के लिये प्रयोग करें।

English summary

Homemade Honey Face Wash For Smooth Skin

This easy homemade honey face wash is great and highly effective for getting a smooth skin. You can make this at the comfort of your own house.
Story first published: Monday, May 23, 2016, 13:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion