For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस पैक को लगा कर पाएं स्‍ट्रेच मार्क से हमेशा के लिये छुटकारा

|

स्‍ट्रेच मार्क एक ऐसी समस्‍या है जो आपको मन चाहे कपड़े पहनने से रोकती है। अगर बाजुओं पर स्‍ट्रेच मार्क है तो आप स्‍लीवलेस टॉप नहीं पहन सकती हैं और अगर पेट पर स्‍ट्रेच मार्क है तो, साड़ी पहननी मुश्‍किल हो जाती है।

बाहों पर पड़े स्‍ट्रेच मार्क को दूर करें इन घरेलू उपचार सेबाहों पर पड़े स्‍ट्रेच मार्क को दूर करें इन घरेलू उपचार से

क्‍या आप जानती हैं कि आलू का रस और कैस्‍टर ऑइल, दो ऐसी चीज़ें हैं, जो फटी हुई स्‍किन को दुबारा रिपेयर करने का काम अच्‍छी तरह से करती हैं।

डिलवरी के बाद कैसे पाएं स्‍ट्रेच मार्क से निजात डिलवरी के बाद कैसे पाएं स्‍ट्रेच मार्क से निजात

आज हम जो आपको स्‍किन पैक बनाना सिखाएंगे, उसमें विटामिन ई काफी मात्रा में होता है, जो आपके मार्क को धीरे धीरे दूर करेगा। तो अगर आप भी स्‍ट्रेच मार्क से परेशान हैं, तो इस पैक को कुछ दिनों तक नियमित लगाइये। आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका -

Potato And Castor Oil Skin Pack To Reduce Stretch Marks

सामग्री-

  • कैस्‍टर ऑइल- 1 चम्‍मच
  • आलू का जूस- 2 चम्‍मच

विधि -

  1. सबसे पहले मिक्‍सर में आलू के पीस काट कर उसे ब्‍लेंड कर लें और जूस निकाल लें।
  2. अब दो चम्‍मच जूस लें और उसमें 1 चम्‍मच कैस्‍टर ऑइल का मिलाएं।
  3. इस लेप को किसी भी स्‍ट्रेच मार्क वाली जगह पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें।
  4. उसके बाद त्‍वचा को गुनगुने पानी और साबुन से धो कर साफ कर लें।

English summary

Potato And Castor Oil Skin Pack To Reduce Stretch Marks

If you are looking for a natural homemade remedy to help you reduce stretch marks, then you should try this potato juice and castor oil pack...
Story first published: Wednesday, May 25, 2016, 13:34 [IST]
Desktop Bottom Promotion