For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वैक्‍सिंग के बाद निकलने वाली फुंसियो को ऐसे दूर करें

|

वैक्‍सिंग के दौरान लड़कियां दर्द तो सह जाती हैं लेकिन वैक्‍सिंग के बाद जब उन्‍हें फुंसियां निकलती हैं तब वह अपना निशान छोड़ जाती हैं। यह फुंसिर्या, तब निकलती हैं जब वैक्‍स दृारा आपके शरीर से बाल को कस कर खींचा जाता है।

शेविंग की बजाय वैक्स इस्तेमाल करने के 10 कारणशेविंग की बजाय वैक्स इस्तेमाल करने के 10 कारण

कुछ केस में तो ये फुंसियां कुछ ही घंटों में गायब हो जाती हैं, लेकिन कुछ केस में ये लंबे समय तक रह जाती हैं और सूखने के बाद खुजलाती हैं। वैक्‍सिंग के बाद आपको इन तकलीफों से मुक्‍ती मिले, इसके लिये हम आपको कुछ टिप्‍स बताएंगे।

 ways to get rid of boils after waxing

1. फुंसियों से ऐसे पाएं निजात
2. वैक्‍सिंग वाले दिन अपनी स्‍किन को प्‍यूमिक स्‍टोन से बिल्‍कुल ना रगड़ें।
3. प्रभावित एरिया पर एंटीबायोटिक क्रीम लगाइये जिससे जर्म और मार्क ना फैलें।
4. वैक्‍सिंग वाले दिन हार्श सोप का यूज़ ना करें। बल्‍कि सादे पानी से नहांए और लूफा का प्रयोग करें।
5. ढीले ढाले कपड़े पहने क्‍योंकि टाइट जींस या कपड़े पहनने से त्‍वचा में रगड़ होती है, जिससे छाले निकल सकते हैं।
6. वैक्‍सिंग के तुरंत बाद त्‍वचा पर आइस क्‍यूब्‍स लगाएं और उसके बाद अच्‍छा मॉइस्‍चराइजर लगाएं।
7. ताजा नींबू, नारियल तेल या टी ट्री ऑइल लगाना अच्‍छा होता है। आप चाहें तो प्रभावित त्‍वचा पर थोड़ा सा बेबी पावडर लगा सकती हैं।
8. अपने नाखूनों से वैक्‍सिंग वाली त्‍वचा को ना खरोंचे।अगर आपको बहुत ज्‍यादा खुजली होती है तो आप उस जगह को किसी मुलायम कपड़े से सहला लें।

English summary

ways to get rid of boils after waxing

The pain during waxing is momentary. But there are some who get boils that leave marks for weeks post waxing. Here are some tips to soothe irritated skin after waxing.
Story first published: Friday, July 29, 2016, 15:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion