For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्‍यारी दुल्‍हन बनने के लिये लगाएं घरेलू ओटमील उबटन

यदि शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हों, तो आप हल्‍दी वाले दिन बेसनकी जगह ओट्स मिला कर उबटन बना तैयार करवा सकती हैं।

|

चमकदार त्‍वचा पाने के लिये आप चाहें तो ओटमील का भी प्रयोग उबटन के तौर पर कर सकती हैं। यह उबटन उन लड़कियों के चेहरे को पूरी तरह से चमका देगा, जो विवाह करने वाली हैं।

Homemade Oatmeal Ubtan For Brides

यदि शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हों, तो आप हल्‍दी वाले दिन बेसन की जगह ओट्स मिला कर उबटन बना तैयार करवा सकती हैं।

दाग-धब्‍बे रहित त्‍वचा पाने के लिये लगाएं तुलसी फेस पैक दाग-धब्‍बे रहित त्‍वचा पाने के लिये लगाएं तुलसी फेस पैक

यह ओट्स का उबटन आज कल काफी तेजी से चलन में है। तो पढ़ती रहिये और जानिये इस ओट्स उबटन को बनाने की विधि।

masoor dal

सामग्री-

  • ओटमील- 2 चम्‍मच
  • मसूर दाल- 1 चम्‍मच
  • चावल का पावडर- 2 चम्‍मच
  • गुलाब जल
  • हल्‍दी- 1 चम्‍मच

face pack

बनाने की विधि -
स्‍टेप 1: ओटमील को पीस कर , उसमें मसूर दाल और चावल के पावडर को भी मिलाएं।
स्‍टेप 2: इसके बाद उसमें हल्‍दी और कुछ बूंद गुलाब जल की डालें। अगर इसे और गाढा बनाना है तो, इसमें थोड़ा सा पानी भी मिलाएं।

दुल्हन बनने जा रही हैं तो चेहरे पर लगाएं ये 5 प्राकृतिक उबटनदुल्हन बनने जा रही हैं तो चेहरे पर लगाएं ये 5 प्राकृतिक उबटन

स्‍टेप 3: अगर आपको थोड़ा सा मॉइस्‍चराइज़ेशन चाहिये, तो इसमें थोड़ा सा दूध मिला लें।
स्‍टेप 4: अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं । अगर आपको थोड़ी चमक और च‍ाहिये तो, इसे पूरे शरीर पर लगाएं।
स्‍टेप 5: जब इसे छुड़ाएं तो, धीरे धीरे कर के छुड़ाएं। इस उबटन से आपकी त्‍वचा से डेड स्‍किन निकलेगी और चमक आएगी।

English summary

Homemade Oatmeal Ubtan For Brides

This homemade Oatmeal Ubtan, which we have mentioned below, is perfect for brides. So, keep reading to find out more about this homemade ubtan for brides with oatmeal.
Desktop Bottom Promotion