For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

उंगलियों का कालापन दूर हो जाएगा इन 9 घरेलू नुस्‍खों से

|

हाथों की उंगलियां अगर साफ-सुथरी होती हैं तो आपके हाथ भी देखने में बड़े ही खूबसूरत लगते हैं। वहीं अगर उंगलियों पर मैल जमी हो या फिर कालापन हो तो हाथों की रौनक खो जाती है और फिर वह दिखने में भद्दे लगने लगते हैं।

त्‍वचा का कालापन बड़ी ही आम सी समस्‍या है जो कि ठीक तरह से केयर ना करने की वजह से होता है। अगर इस समस्‍या पर अभी से ध्‍यान ना दिया गया तो यह कंडीशन और भी बुरी होती चली जाती है जिसको बाद में ठीक करना काफी मुश्‍किल हो जाता है।

हांलाकि आपको अपनी उंगलियों का कालापन दूर करने के लिये किसी महंगे पार्लर या फिर महंगी-महंगी क्रीम्‍स खरीदने की जरुरत नहीं है। इस समस्‍या से बचने के लिये घर में रखी कुछ ऐसी सामग्रियों का यूज़ करसकती हैं जो काफी असरदार हो सकती है। इन नुस्‍खों को पुराने जमाने से ही महिलाएं यूज़ करती आ रही हैं इसलिये इसके परिणाम आपको चौंका देंगे। तो अगर आपको भी चाहिये गोरी-गोरी उंगलियां, तो इन नुस्‍खों को आजमाना न भूलियेगा।

 दूध की मलाई

दूध की मलाई

दूध की मलाई में त्‍वचा का रंग साफ करने के गुण होते हैं। अगर आपकी उंगलियां काली हैं तो आप उस पर थोड़ी सी ताजी मलाई लगा लीलिये और 10 मिनट के बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लीजिये। इस प्राकृतिक सामग्री को डेली बेसिस पर यूज़ कीजिये और फकक देखिये।

 नींबू का रस

नींबू का रस

नींबू में ब्‍लीचिंग एजेंट होता है जो कि स्‍किन को लाइट कर सकता है। 2-3 टीस्‍पून नींबू का जूस एक बडे बाउल में ले कर उसमें गरम पानी मिलाएं। फिर अपने हाथों को उसमें कम से कम 15 मिनट के लिये भिगोएं। बाद में हाथों को गरम पानी से धो लें।

 विटामिन E ऑइल

विटामिन E ऑइल

इस तेल में दोंनो ही स्‍किन वाइटनिंग और नरिशिंग प्रॉपर्टी होती है, जो कि स्‍किन का रंग साफ कर के चमका देती है। विटामिन ई की कैप्‍सूल ले कर उसे अपनी उंगलियों में रगड़ें और 10 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें।

 दही

दही

अपनी उंगलियों पर दही लगाएं और 20 मिनट तक रखें। बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें। अगर आपको बेस्‍ट रिजल्‍ट चाहिये तो ऐसा हफ्ते में 4-5 बार करें।

बादाम का तेल

बादाम का तेल

बादाम के तेल को रोज वॉटर के साथ मिक्‍स करें और पेस्‍ट बनाए। फिर इस गाढे पेस्‍ट को लगाएं उगलियों पर लगाएं और सूखने दें। बाद में इसे गरम पानी से धो लें। इस पेस्‍ट को हफ्ते में दो बार लगाएं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडे में एस्‍ट्रिजेंट प्रॉपर्टी होती है। एक गरम पानी के कटोरे में आधा टीस्‍पून बेकिंग सोडा मिलाएं और उसमें हाथों को 15 मिनट तक डुबाएं। उसके बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लें। इस विधि को हफ्ते में 2-3 बार करें और रिजल्‍ट देखें।

ग्‍लीसरीन

ग्‍लीसरीन

ग्‍लीसरीन बड़ी आसानी से कालेपन को दूर कर सकती है। एक कटोरे में गरम पानी डालें और उसमें आधा टीस्‍पून ग्‍लीसरीन मिलाएं। फिर उसमें 10 मिनट के लिये अपनी उंगलियों को डुबोएं। बाद में ठंडे पानी से हाथों को धो लें।

बेसन

बेसन

बेसन की आपके स्‍निक की सारी समस्‍याओं को दूर कर सकता है। आधा चम्‍मच बेसन में 1 टीस्‍पून डिस्‍टिल्‍लड वॉटर मिलाएं और इस पेस्‍ट को अपनी उंगलियों पर रगड़ें। 15 मिनट तक इसे सूखने दें आश्र बाद में हाथों को हल्‍के गरम पानी से धो लें। इस विधि को हफ्ते में 4-5 बार करें।

अंडे का सफेद हिस्‍सा

अंडे का सफेद हिस्‍सा

अंडे के सफेद भाग में बड़े ही पावडरफुल एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, जिससे स्‍निक का कालापन निकलता है और स्‍किन स्‍मूथ होती है। अंडे को फोड़ कर उसका सफेद हिस्‍सा निकालें और उसे उंगलियों पर लगा कर 10 मिनट तक सूखा लें। बाद में इसे मलते हुए गरम पानी से धो लें। इस विधि को हफ्ते में 4-5 बार करें।

English summary

Lighten Dark Knuckles With These Home Remedies

Here is how you can lighten dark knuckles with these home remedies, check them and try them out.
Story first published: Saturday, November 18, 2017, 12:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion