For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

AIFW AW 2015: अमित अग्रावाल का फ्यूचरिस्टिक कलेक्‍शन

|

बोल्‍ड और सबसे ज्‍यादा पसंद किये जाने वाले फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने इस बार के अमेज़न इंडिया फैशन वीक ऑटम-विंटर 2015 के दूसरे दिन रैंप पर काफी मनमोहक डिजाइनर परिधान पेश किये।

गाउंस पर मेटैलिक फैबरिक देखने में लग रहा था कि यह भविष्‍य को ध्‍यार में रख कर तैयार किया गया है। इनके कलेक्‍शन में आपको तरह तरह के डिजाइंस और प्रिंट्स देखने को मिल जाएंगे। पेपलम स्‍टाइल से ले कर हाई लो मेमलिन, रंगो का अद्भुत मिश्रण जो कि हर लड़की को अपने वॉडरोम में चाहिये, वह सब अमित अग्रवाल के कलेक्‍शन में शामिल था।

pic1

अमित ने अपने डिजाइर वेयर में काफी सारा एक्‍सपेरिमेंट किया थाा। रैंप पर ब्रिक रेड, ब्‍लैक, ब्‍लू के अलग अलग शेड्स और ग्रे आदि का मेल देखने को मिला। अमित अग्रवाल को कपड़ों में मेटैलिक रंग का प्रयोग करना बहुत पसंद है। आप इसे उनका ट्रेडमार्क भी कह सकते हैं।

READ: अमेज़न इंडिया फैशन वीक : पहले दिन की झलकियां

pic2

खूबसूरत कपड़ों के साथ उन्‍होने खास ध्‍यान मॉडल्‍स के बूट्स पर भी दिया था, जो कि गोल्‍ड और अन्‍य रंगों में थे। शॉर्ट स्‍केटर ड्रेस को लायक्रा लैगिंग्‍स और बूट्स के साथ पहना गया था।

pic 3

बॉडिस पर ड्रॉप प्रिंट्स काफी पसंद किया गया। वॉटरफॉल जैकेट से ले कर प्रिंटिड जैकेट तक में क्रियेटिविटी दिखाई दी। यह ऑटम विंटर कलेक्‍शन देखने में काफी शानदार रहा।

English summary

AIFW AW 2015: Amit Aggarwal's Futuristic Collection

The bold and celebrated fashion designer, Amit Aggarwal presented a chic collection on Day 2 of Amazon India Fashion Week Autumn/Winter 2015. Metallic fabric on asymmetrical silhouettes ruled his autumn winter futuristic collection.
Desktop Bottom Promotion