For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एप्‍पल एंड मिंट टी पंच

|

सुबह सुबह अक्‍सर लोग चाय पीना पसंद करते हैं लेकिन अगर आज हम आपको चाय की बजाए कुछ और पेश करें तो कैसा रहेगा? जी हां, आज हम आपको एप्‍पल एंड मिंट की पंच की विधि बताएंगे जिसे पीने के बाद आप सच मुच बिल्‍कुल फ्रेश हो जाएंगे। एप्‍पल एंड मिंट टी पंच एक ऐसा ड्रिंक है जो नॉन एल्‍कोहलिक है और क्रिसमस के अवसर पर आराम से पेश किया जा सकता है। आइये जानते हैं एप्‍पल एंड मिंट टी पंच को बनाने की विधि-

तैयारी में समय- 20 मिनट

Apple n Mint Tea Punch

सामग्री-
1 लीटर सेब का रस
2 टी बैग
12 पुदीने की पत्‍ती
5 चम्‍मच चीनी
1 लीटर पानी
½ चम्‍मच दालचीनी पाउडर
1 सेब

विधि-

  • पानी को उबालें।
  • उसमें टी बैग, दालचीनी और चीनी डाल कर ठंडा करें।
  • फिर सेब को आधे इंच के स्‍लाइस में काटें।
  • पुदीने की पत्‍तियों को चाय के घोल में डालें।
  • अब टी बैग को निकाल लें।
  • अब एक कप या गिलास में सेब के रस को डालें, ऊपर से पुदीने की चाय और सेब के स्‍लाइस डाल कर फ्रिज में ठंडा करने के बाद सर्व करें।

Read more about: juice जूस
English summary

Apple n Mint Tea Punch


 
 
 Apple and tea, a perfect non alcoholic punch for Christmas this year.
Story first published: Monday, December 16, 2013, 17:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion