For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चाय के साथ आनंद लें आलू भज्‍जी के

|

शाम के सयम जब आपके सामने चाय आती है तो मन करता है कि उसके साथ कुछ चटपटा या तला हुआ खाया जाए। आलू के पकौडे़ या आलू भज्‍जी एक ऐसा ही स्‍नैक्‍स है जो आराम से शाम के नाश्‍ते के रूप में बनाया जा सकता है। आलू भज्‍जी को बनाना आसान होता है और यह खाने में बडे़ ही टेस्‍टी लगते हैं। तो अगर आपको शाम के समय फ्राइड स्‍नैक्‍स का आनंद उठाना हो तो, जरुर बनाइये यह आलू भज्‍जी।

कितने लोगों के लिये- 3
तैयारी में समय- 40 मिनट
पकाने में समय- 60 मिनट

Potato Bajjis For An Evening Treat

सामग्री-

  • आलू- 3 ( गोल स्‍लाइस में कटे)
  • बेसन- 1 1/2 कप
  • पानी- 1 कप
  • मिर्च पाउडर- 1 चम्‍मच
  • गरम मसाला पाउडर- 1/2 चम्‍मच
  • हींग- 1 चुटकी
  • बेकिंग सोडा- 2 चम्‍मच
  • नमक
  • तेल

विधि-

  • सबसे पहले आलू को छील लें और धो कर नमक वाले पानी में 15 मिनट के लिये भिगो दें।
  • अब आलू को निकाले और उनके पतले पतले स्‍लाइस करें, चाकू की मदद से।
  • अब अलग से कटोरे में बेसन, मिर्च पाउडर, गरम मसाला, बेकिंग सोडा, हींग और नमक मिलाइये। इसे मिक्‍स करें अच्‍छी तरह से।
  • फिर इसमें स्‍लाइस किये हुए आलू डालिये और अच्‍छी तरह से लपेटिये।
  • अब पैन लीजिये उसमें तेल डाल कर गरम कीजिये।
  • तेल गरम हो जाने के बाद आलू की स्‍लाइस उसमें डालिये और अच्‍छी तरह से फ्राई कीजिये।

English summary

Potato Bajjis For An Evening Treat

Potato fritters or potato bajjis as it is widely known is an easy recipe which you can try out this evening. If your family loves the taste of potatoes, then you should definitely try this yummy friend snack.
Story first published: Saturday, November 30, 2013, 12:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion