For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

VIDEO पर देखें भेल पूरी बनाने की विधि

|

भेल पूरी पूरे भारत में एक प्रसिद्ध स्‍नैक्‍स है। भेल पूरी खाने में बड़ी ही टेस्‍टी लगती है और यह बच्‍चों को बहुत भाती है। यह स्‍नैक्‍स का एक अच्‍छा तरीका है। जहां आज कल बच्‍चे बाजार की चीजे़ खा कर अपना स्‍वास्‍थ्‍य खराब कर रहे हैं वहीं पर यह घर की बनाई हुई भेल पूरी का कोई कॉम्‍पटीशन नहीं है। घर में भेल पूरी बनाना बहुत ही आसान है। अगर आप इसका वीडियो देखेगीं तो यह आपको और भी आसान लगेगी। आइये देखते हैं भेल पूरी बनाने की विधि।

कितने- 1
तैयारी में समय- 10 मिनट

Easy Homemade Bhel Puri Recipe With Video

सामग्री-

  1. लाई या मुरमुरा - 1 कटोरा
  2. सेव- 1 कटोरा
  3. प्‍याज- 1
  4. टमाटर- 1/2
  5. धनिया पत्‍ती- 2 गुच्‍छे
  6. चिली टमैटो सॉस- 1 चम्‍मच
  7. चाट मसाला- 1 चम्‍मच
  8. काला नमक- स्‍वादअनुसार

MUST TRY: लीजिए भेल पूरी चाट के चटकारे

विधि-

  • एक स्‍टील लंच बॉक्‍स लें जिसका ढक्‍कन टाइट हो।
  • लिड खोल कर उसमें कटी प्‍याज, कटे टमाटर और हरी धनिया काट कर डालें।
  • फिर इसमें सेव और लाई मिक्‍स करें।
  • अब इसमें चाट मसाला और काला नमक डालें।
  • फिर 1 चम्‍मच टमैटो कैचप डालें।
  • अगर आपको तीखा पसंद है तो आप हरी मिर्च काट कर डाल सकती हैं।
  • अब लंच बॉक्‍स का ढक्‍कन बंद करें और जोर से लंच बॉक्‍स हिलाएं।
  • फिर लंच बॉक्‍स को खोल लें और आपका भेल पूरी तैयार है।

<center><iframe width="100%" height="417" src="//www.youtube.com/embed/FWYZXYJp_Fk" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

English summary

Easy Homemade Bhel Puri Recipe With Video

There are several other methods to make bhel puri. But we will be using the lunch box method effectively to prepare bhel puri at home.&#13;
Desktop Bottom Promotion