For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गजब का टेस्‍ट देती है ये 'O Positive' ड्रिंक

|

गर्मी के दिनों में अगर आपके घर पर कोई महमान आ जाए और आप उसे चाय की जगह ठंडा-ठंडा ड्रिंक पिलाएं तो, वह आपकी तारीफों के पुल बांध देगा। जी हां, इसी बात पर आज हम आपको 'O Positive' ड्रिंक या शर्बत बनाना सिखाएंगे जो कि एक ऑरेंज ड्रिंक है।

READ: चॉकलेट मार्टिनी

आप इसे 'O Positive' ड्रिंक को आराम से कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकती हैं। इस खास जूस में टी बैग्‍स का भी प्रयोग होता है, जिससे आपको चाय का भी स्‍वाद आएगा। आइये जानते हैं इस 'O Positive' ड्रिंक को बनाने की एकदम झटपट रेसिपी।

O Positive fruit drink recipe

सामग्री -

  • गरम पानी- 1 लीटर
  • मिंट ग्रीन टी बैग- 4 बैग्‍स
  • ऑरेंज स्‍लाइस- 10- 12
  • अदरक- 3 से 4 इंच
  • ऑरेंज जूस- 25 एमएल
  • पुदीने की पत्‍ती- जरुरत अनुसार
  • शक्‍कर - 2 चम्‍मच
  • आइस क्‍यूब्‍स- जरुरत अनुसार

गार्निशिंग के लिये

  • ऑरेंज स्‍लाइस
  • पुदीना

विधि -

  1. 4 कप उबला पानी लें और उसमें टी बैग्‍स और संतरे के स्‍लाइस डाल कर 7 मिनट तक ढंक दें।
  2. फिर इसमें घिसा अदरक और शक्‍कर डालें।
  3. अब इस ड्रिंक को ठंडा होने दें।
  4. इसे छान कर इसमें ऑरेंज जूस डाल कर चलाएं।
  5. इस ड्रिंक से टी बैग निका लें और इसमें आइस क्‍यूब्‍स डाल दें।
  6. इसे पुदीना और ऑरेंज स्‍लाइस से गार्निश करें।
  7. आपका ओ पॉजिटिव ड्रिंक सर्व करने के लिये तैयार है।

English summary

O Positive fruit drink recipe

O Positive Drink is a quick fruit drink which can be made in no time. So, Quench your thirst with this simple and delicious fruit drink recipe.
Desktop Bottom Promotion