For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एप्‍पल सिनामन सोया शेक

|

गर्मियों में शरीर को तरल पदार्थ की बहुत आवश्‍यकता होती है। इसलिये डॉक्‍टर हमेशा सलाह देते हैं कि हमें कुछ कुछ देर पर पानी या जूस आदि पीते रहना चाहिये। सुबह के समय यदि आप कुछ भारी जैसे एप्‍पल सिनामन सोया शेक पियेंगी तो आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा।

READ: टेस्‍टी और हेल्‍दी एप्‍पल स्‍मूदी

इसमें सोया दूध मिक्‍स किया जाता है जिससे प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है। यह काफी हेल्‍दी मिल्‍क शेक है जो आपको और आपके बच्‍चे को फायदा पहुंचाएगा। सुबह नाश्‍ते में आप इस शेक को बना कर परिवार जन को दे सकती हैं। आइये जानते हैं कि एप्‍पल सिनामन सोया शेक कैसे बनाया जाता है।

Apple Cinnamon Soya Shake

कितने - 3
तैयारी में समय- 10 मिनट

सामग्री-

  • 3 कप सेब के टुकड़े (बिना छिले हुए)
  • 1/2 टी-स्पून दालचीनी पाउडर
  • 1 कप ठंडा सोया का दूध (सादा)
  • 2 कप ठंडा लो फैट दूध
  • 1/2 चम्‍मच चीनी

विधि

  1. सेब को छोटे टुकड़ों में काट लें।
  2. सभी सामग्री को मिक्‍सर में मिला कर अच्‍छी तरह से पीस लें।
  3. शेक जब तैयार हो जाए तब उसे 3 अलग अलग गिलासों में निकाल लें।
  4. ऊपर से अगर बरफ के टुकड़े डालान चाहें तो डाल कर सर्व करें।

English summary

Try Out This Summer Drink Apple Cinnamon Soya Shake

A satiating fruity in-between snack that can be made in a jiffy. The antioxidants from soya, fibre from apples and the bio-active compound from cinnamon helps to avoid a quick rise in blood sugar levels.
Story first published: Wednesday, March 25, 2015, 12:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion