For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लीजिये चटकारा लाइम मिंट सोडा का

|

अगर आपके घर में पाटी आदि पड रही है तो आप आराम से ड्रिंक में लाइम मिंट सोडा बना सकती हैं। वैसे तो सोडा के सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिये लेकिन कभी कभार जब घर में पार्टी हो तो आप इसससे इससे कुछ ड्रिंक तैयार कर सकती हैं।

आज हम आपको वर्जिन कॉकटेल बनाना सिखाएंगे जिसे लाइम मिंट सोडा कहते हैं। यह ड्रिंक काफी हेल्दी होती है और आराम से घर में ही तैयार की जा सकती है! अब आइये जानते हैं लाइफ मिंट सोडा बनाने की विधि:

लीजिये चटकारा लाइम मिंट सोडा का

सामग्रीः

  • 1/2 कप ताजी पुदीने की पत्तियां
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 2 चम्मच शहद
  • 2 कप पानी
  • 4 आइस क्‍यूब्‍स

विधि

  1. एक मिक्सर ब्लेंडर में पुदीने की पत्तियां, नींबू का जूस, शहद और पानी डालें और उसे तब तक चलाएं जब तक कि वह प्यूरी ना बन जाए।
  2. इस मिश्रण को गिलास में छान कर डालें और उपर से आइस डालें।
  3. आपका लाइम मिंट सोडा पीने के लिये तैयार है।

English summary

लीजिये चटकारा लाइम मिंट सोडा का

With fresh mint and lime juice and just a touch of honey for sweetness, this virgin cocktail is a real treat for your Blarney celebration or any time of year when you want something healthy and homemade to replace that soda craving.
Story first published: Saturday, January 9, 2016, 9:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion