For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस टेस्‍टी स्‍मूदी को पी कर जोड़ों के दर्द को बाय बाय

सर्दियों में अक्‍सर लोंगो के जोड़ों में सुबह-सुबह काफी दर्द रहता है। ऐसे में ढेर सारी पेनकिलर खाने से बेहतर है कि आप इन टेस्‍टी स्‍मूदी को बना कर ब्रेकफास्‍ट से पहले पियें।

|

सर्दियों में अक्‍सर लोंगो के जोड़ों में सुबह-सुबह काफी दर्द रहता है। ऐसे में ढेर सारी पेनकिलर खाने से बेहतर है कि आप इन टेस्‍टी स्‍मूदी को बना कर ब्रेकफास्‍ट से पहले पियें।

जी हां, यह बात 100 प्रतिशत बिल्‍कुल सही है कि आपको इस स्‍मूदी को पीने से काफी आराम मिलेगी।

वेट लॉस करना है तो ब्रेकफास्‍ट में पियें ये 2 स्‍मूदी, होगा झट से फायदा

तो अगर आपको फल फ्रूट खाना पसंद है तो यह जान लीजिये कि इस स्‍मूदी में फल और थोड़े से मसाले मिलाए जाते हैं। अब आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि -

Relieve Joint Pain with this Anti-Inflammatory Smoothie

सामग्री-

  • 1 पका - अनन्नास
  • 1 चम्‍मच - घिसी हुई अदरक की जड़ (10 ग्राम)
  • 2 डंठल - सिलेरी
  • 1 - नींबू का रस
  • ½ - चम्मच नारियल का तेल
  • 2 - नाशपाती
  • ½ - चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 संतरे का रस
  • ½ - चम्‍मच काली मिर्च

बनाने की विधि-

  1. सबसे पहले अनन्नास को छील लें, फिर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें।
  2. फिर नाशपानी को छोटे टुकड़ों में काटे और अदरक को घिस लें।
  3. नींबू का रस निचोड़े।
  4. अब इन सभी चीजों को मिक्‍सर में डालें और साथ में मसाले मिलाएं और फिर 2-3 मिनट तक चलाएं।
  5. अगर जरुरत पड़े तो आप थोड़ा सा पानी मिला सकते हैं और ड्रिंक को थोड़ा पतला बना सकते हैं।
  6. इसे तुरंत ही पी लें या फिर फ्रिजर में ठंडा होने के लिये कुछ घंटो के लिये रख दें।
  7. इस ड्रिंक को ब्रेकफास्‍ट से आधे घंटे पहले पियें।

English summary

Relieve Joint Pain with this Anti-Inflammatory Smoothie

To relieve joint pain and your risk for more serious associated problems. Among them we find a delicious homemade smoothie, whose combination of ingredients provides a healthy option for joint care.
Story first published: Saturday, December 24, 2016, 14:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion