For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गरमा गरम चाय के साथ खाएं धनिया के टेस्‍टी कटलेट

शाम का समय हो और चाय के साथ पकौडे या कटलेट ना हों, ऐसा तो मुश्‍किल है। शाम को जब थोड़ी सी भूख लगती है तब मन करता है कि कूछ चटपटा या तीखा खाया जाए।

|

शाम का समय हो और चाय के साथ पकौडे या कटलेट ना हों, ऐसा तो मुश्‍किल है। शाम को जब थोड़ी सी भूख लगती है तब मन करता है कि कूछ चटपटा या तीखा खाया जाए। इसलिये आज हम आपको हरे धनिया से तैयार कटलेट बनाना सिखाएंगे।

पूड़ी-पराठे के साथ आनंद लें इन खट्टे मीठे आलुओं कापूड़ी-पराठे के साथ आनंद लें इन खट्टे मीठे आलुओं का

यह कोरिएंडर कटलेट खाने में बड़ा ही टेस्‍टी लगता है। इसमें आलू नहीं डाले जाते बल्‍कि यह बेसन और हरी धनिया से तैयार होते हैं। इन्‍हें जो भी एक बार खाएगा, वह बार-बार खाने की जिद करेगा। आइये जानते हैं धनिया

Coriander cutlets recipe

पकाने में समय- 10 मिनट

सामग्री-

  • 1 बंडल हरी धनिया
  • थोड़ा बेसन
  • जीरा
  • मिर्च पावडर
  • गरम मसाला पावडर
  • नमक- स्‍वादअनुसार
  • तेल- फ्राई करने के लिये

बनाने की विधि -

  1. सबसे पहले हरी धनिया को साफ कर के धुल लें और महीन काट लें।
  2. फिर एक कटोरे में धनिया, 1 कप बेसन, आधा चम्‍मच जीरा, 1 चम्‍मच मिर्च पावडर, आधा चम्‍मच गरम मसाला और नमक मिलाएं।
  3. इन सभी को हाथों से मिक्‍स करें और आटा तैयार करें।
  4. आटे के कटलेट बनाएं और उन्‍हें तेल में तल कर गोल्‍डन ब्राउन करें।
  5. फिर इन्‍हें कैचप के साथ सर्व करें।

English summary

Coriander cutlets recipe

Here is how to cook coriander cutlets recipe in an easy way. This snacks is very easy to prepare....
Story first published: Wednesday, February 22, 2017, 16:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion