For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मधुमेह रोगियों के लिये दवाई समान है ये 10 सब्‍जियां

By Lekhaka
|

मधुमेह यानि डायबिटीज एक खतरनाक रोग जरूर है लेकिन इसका मरीज कई तरीको से इस रोग को नियंत्रण में रख सकता है और इससे होने वाले अन्य कुप्रभाओं से बच सकता है।

मधुमेह को नियंत्रण में रखने का पहला तरीका है नियमित रूप से व्यायाम करना और दूसरा तरीका है सही खाद्य पदार्थों का सेवन करना।

हम में से ज्यादातर लोग यह जानते कि मधुमेह एक ऐसी अवस्था है जिसमें शरीर में इंसुलिन का बनना असामान्य हो जाता है, जिसकी वजह से शरीर में कई सारे रोग जैसे हाई ब्लड शुगर लेवल, वजन घटना, मूत्र उत्पादन में वृद्धि, प्रतिरक्षा प्रणाली का कमज़ोर होना, आँखें कमज़ोर होना, लगातार भूख लगना, और पैर सुन्न पड़ जाना जैसे रोग पानपने लगते है।

यदि मधुमेह के लक्षणों का सही इलाज ना हो तो इसके बहुत घातक परिणाम हो सकते हैं। आइये यहाँ हम इस बात की चर्चा करें कि मधुमेह रोगियों को किन खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए।

1. चुकंदर

1. चुकंदर

चुकंदर में पोटेशियम और विटामिन सी भरपूर मात्रा होता है, इसे खाने से मधुमेह के रोगियों में होने वाली थकान नहीं होती और उनके शरीर को काम करने की ताकत मिलती है ।

2. करेला

2. करेला

करेला शरीर में ब्लड सुगर लेवल को नियंत्रण में रखता है। इसीलिए मधुमेह रोगियों को अपने खाने में करेला जरूर खाना चाहिए।

3. शकरकंद

3. शकरकंद

शकरकंद में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो ब्लड ग्लूकोस के लेवल को नियंत्रण में रखता है।

4. पालक

4. पालक

पालक में मैग्नीशियम, फोलेट, और पोटेशियम पाया जाता है जिससे मधुमेह को नियंत्रण रखने में मदद मिलती है।

5. भिंडी

5. भिंडी

भिंडी मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत लाभदायक है फिर चाहे आप इसे पका कर खाएं या कच्ची। इसे खाने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण रहता है।

6. पत्ता गोभी

6. पत्ता गोभी

पत्ता गोभी रोज़ खाने से इंसुलिन का स्तर नियंत्रित रहता है साथ ही यह वजन घटाने में भी मदद करती है।

7. बैंगन

7. बैंगन

मधुमेह के रोगियों को बैंगन खाने से ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता है साथ ही इंसुलिन का उत्पादन भी नियंत्रण रखता है।

8. लौकी

8. लौकी

एक अध्ययन में कहा है कि सुबह खाली पेट लौकी का जूस पीने से मधुमेह में होने वाली कुछ बिमारियों को रोका जा सकता है।

9. प्याज

9. प्याज

प्याज में कुछ ऐसे एसिड पाए जाते हैं जो शरीर में इंसुलिन के स्तर को संतुलित करके ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखते है।

10 . फूलगोभी

10 . फूलगोभी

फूलगोभी में फाइबर पाया जाता है जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। इसीलिए यह सब्ज़ी मधुमेह रोगियों के लिए सबसे अच्छी होती है।

English summary

10 Best Vegetables To Eat If You Are A Diabetic

here are a few best vegetables that must be made a part of a diabetic patient's diet.
Desktop Bottom Promotion