For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टाइप 2 डायबिटीज़ और मोटापे से दिलाए छुटकारा आम के पत्‍तों की चाय

2010 में की गई एक स्‍टडी में पाया गया कि आम की पत्‍तियों से निकाला गया अर्क, मधुमेह का प्राकृतिक इलाज होता है। इसकी पत्‍तियां शुगर को लो करने में मदद करती हैं।

|

डायबिटीज़ होने पर रक्‍त में ग्‍लूकोज की मात्रा बढ जाती है। वैसे तो इसको कंट्रोल करने की काफी सारी दवाइयां बाजार में उपलब्‍ध है, लेकिन सब चीज़ों के अपने साइड इफेक्‍ट होते हैं।

जानें, आम की पत्‍तियों के गुण... इसके आगे फेल हैं बाकी दवाइयांजानें, आम की पत्‍तियों के गुण... इसके आगे फेल हैं बाकी दवाइयां

आप यकीन नहीं मानेंगे कि इसको पिछाड़ने के लिये आपके घर में ही एक ऐसी चीज़ मौजूद है जो आपकी जिंदगी को आसान बना देगी।

मधुमेह और आम की पत्‍तियां
2010 में की गई एक स्‍टडी में पाया गया कि आम की पत्‍तियों से निकाला गया अर्क, मधुमेह का प्राकृतिक इलाज होता है। इसकी पत्‍तियां शुगर को लो करने में मदद करती हैं।

 डायबिटीज़ और अस्‍थमा से छुटकारा दिलाए आम की पत्‍तियां डायबिटीज़ और अस्‍थमा से छुटकारा दिलाए आम की पत्‍तियां

आम की पत्‍तियों को पानी में उबाल कर सुबह खाली पेट पीने से काफी फायदा मिलता है। आइये जानते हैं इसे कैसे बनाया जाता है।

Mango Leaf Tea Fights Type 2 Diabetes and Reduces Belly Fat

सामग्री-

  • पानी
  • 3-4 आम की पत्‍तियां

बनाने की विधि-

  1. एक छोटे बर्तन में आम की पत्‍तियों को उबालें।
  2. जब यह हो जाए, तब इस पानी को ऐसे ही रातभर के लिये छोड़ दें।
  3. फिर पत्‍तियों को छान कर पानी को सुबह खाली पेट पी लें।

English summary

Mango Leaf Tea Fights Type 2 Diabetes and Reduces Belly Fat

According to a 2010 study, extract from mango leaves works as a great, natural treatment for diabetes. To make a mango leaf extract, you will need a few mango leaves, a glass jar, and a strainer.
Desktop Bottom Promotion