For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टीवी देखने से बढ़ता है मोटापा

|

Cutting TV Time Reduces Weight Gain
चौंक गये ना, लेकिन ये वाकई में हैरानी वाली बात है। अब आप बोलेगें कैसे? तो चलिए हम आपको बताते हैं दरअसल होता ये है कि जब कोई व्यक्ति टीवी देखते समय खाना खाता है तो उसका सारा ध्यान खाने पर ना होकर टीवी की ओऱ होता है जिसके चलते इंसान अपनी खुराक से ज्यादा खा लेता है और वो ही उसके मोटापा बढ़ने का कारण होता है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट पर लिखे ऱिसर्च के मुताबिक आज जिंदगी बहुत भाग रही है। लोग एक समय एक से ज्यादा कम करने लगे हैं। लोग टीवी देखकर अपना खाना खाने का काम निपटाने लगते है जिसके चलते वो उन लोगों की तुलना में अधिक खा लेते हैं, जो खाने पर ध्यान देकर खाते है। इसकी जगह आराम से खाने से आप ज्यादा खाने की आदत में कटौती कर सकते हैं।

इसलिए जो लोग अपना वजन घटाना चाहते हैं वो टीवी देखते समय खाना ना खाये क्योंकि ऐसा करना उनके लिए काफी घातक सिद्ध हो सकता है।

;

English summary

Cutting TV Time Reduces Weight Gain | टीवी देखने से बढ़ता है मोटापा

Overweight adults who cut television time in half were more active, burning more calories as a result.
Story first published: Tuesday, June 19, 2012, 17:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion