For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मसाले जो घटाएं मोटापा

|

वजन कम करने के लिये हम अक्‍सर अपने आहार और फिटनेस पर ध्‍यान देते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं यह कसक रह जाती है कि शायद हम पूरी तरह से अपनी डाइट पर ध्‍यान नहीं दे रहे हैं। जिसका रिजल्‍ट होता है कि आप सही से आहार लेने के बावजूद भी अपना वजन कम नहीं कर पाते। लेकिन अब आपको किसी नए डाइट प्‍लैन की जरुरत नहीं पडेगी क्‍योकि आपके किचन में रखे कुछ मसाले वजन कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे-

हल्‍दी

हल्‍दी

भारतीय मसालों में हल्‍दी सबसे स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक मसाला माना जाता है। यह हर्बल उपचार के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है और पाचन में सुधार करती है। इसमें करक्‍यूमिन नामक तत्‍व पाया जाता है जो वसा ऊतकों को दूर रखता है। यह शरीर से सभी टॉक्‍सिन को बाहर निकाल देती है।

 दालचीनी

दालचीनी

आप चीनी की जगह पर दालचीनी का प्रयोग कर सकती हैं। पर क्‍या आप को पता है कि दालचीनी के सेवन से मोटापा भी कम होता है। यह शरीर में ब्‍लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करती है। डाइट में शामिल कार्बोहाइड्रेट को यह आसानी से पचने में मदद करती है।

सरसों

सरसों

सरसों का दाना शरीर का मैटाबॉलिज्‍़म बढाता है। यह शरीर में चर्बी को बड़ी ही तेजी से गलाता है। यह ना केवल टेस्‍टी ही होता है बल्कि हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिये भी बहुत अच्‍छा माना जाता है। बाजार से मसटर्ड सॉस लाइये और फिर इसे अपने भोजन के साथ रोजाना मिला कर खाइये, फिर देखिये वजन कैसे कम होगा।

लहसुन

लहसुन

यह ना केवल भोजन का ही स्‍वाद बढाता है बल्कि वजन पर भी काबू पाने में मदद करता है। इसमें एक तत्‍व पाया जाता है, जिसका नाम एलिसिन होता है। यह तत्‍व कोलेस्‍ट्रॉल से लगड़ा है और ब्‍लड शुगर लेवल को बढने से रोकता है।

अदकर

अदकर

अदरक लगभग पूरी दुनिया में इस्‍तमाल किया जाने वाला मसाला है। इसको अपनी डाइट में लेने से भूख कंट्रोल होती है, शरीर से गंदगी साफ होती है, रोग-प्रतिरोधक शक्‍ति बढ़ती है और पाचन में सुधार आता है।

1. हल्‍दी- भारतीय मसालों में हल्‍दी सबसे स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक मसाला माना जाता है। यह हर्बल उपचार के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है और पाचन में सुधार करती है। इसमें करक्‍यूमिन नामक तत्‍व पाया जाता है जो वसा ऊतकों को दूर रखता है। यह शरीर से सभी टॉक्‍सिन को बाहर निकाल देती है।

2. दालचीनी- आप चीनी की जगह पर दालचीनी का प्रयोग कर सकती हैं। पर क्‍या आप को पता है कि दालचीनी के सेवन से मोटापा भी कम होता है। यह शरीर में ब्‍लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करती है। डाइट में शामिल कार्बोहाइड्रेट को यह आसानी से पचने में मदद करती है।

3. सरसों- सरसों का दाना शरीर का मैटाबॉलिज्‍़म बढाता है। यह शरीर में चर्बी को बड़ी ही तेजी से गलाता है। यह ना केवल टेस्‍टी ही होता है बल्कि हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिये भी बहुत अच्‍छा माना जाता है। बाजार से मसटर्ड सॉस लाइये और फिर इसे अपने भोजन के साथ रोजाना मिला कर खाइये, फिर देखिये वजन कैसे कम होगा।

4. लहसुन- यह ना केवल भोजन का ही स्‍वाद बढाता है बल्कि वजन पर भी काबू पाने में मदद करता है। इसमें एक तत्‍व पाया जाता है, जिसका नाम एलिसिन होता है। यह तत्‍व कोलेस्‍ट्रॉल से लगड़ा है और ब्‍लड शुगर लेवल को बढने से रोकता है।

5. अदकर- अदरक लगभग पूरी दुनिया में इस्‍तमाल किया जाने वाला मसाला है। इसको अपनी डाइट में लेने से भूख कंट्रोल होती है, शरीर से गंदगी साफ होती है, रोग-प्रतिरोधक शक्‍ति बढ़ती है और पाचन में सुधार आता है।

English summary

Healthy Spices To Lose Weight | मसाले जो घटाएं मोटापा

Spices aren't always unhealthy. Here are some healthy spices that you can add to you diet as one of the most effective ways of losing weight.
Desktop Bottom Promotion