For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या है विटामिन ए और क्‍या होता है इसकी कमी से?

|

Carrot
विटामिन ए दो फार्म में पाए जाते हैं: रेटिनॉल और कैरोटीन। विटामिन ए आंखों से देखने के लिये अत्यंत आवश्यक होता है। साथ ही यह बीमारी से बचने के काम आता है। यह विटामिन शरीर में अनेक अंगों जैसे, स्किन, बाल, नाखून, ग्रंथि, दांत, मसूडा और हड्डी को सामान्य रूप में बनाये रखने में मदद करता है।

विटामिन ए के उपयोग

अच्‍छी सेहत के लिए यह सबसे महत्‍वपूर्ण विटामिन है। यह आंखों की रौशनी को तेज कर के उसकी मासपेशियों को मजबूत बनाता है। आइये जानते हैं इसके उपयोग-

1. यह भ्रूण की नार्मल ग्रोथ और डेवलेप्‍मेंट के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है।
2. त्‍वचा के लिए स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक होता है।
3. रक्त में कैल्सियम का स्तर बनाए रखने और हडिडयों के संवर्द्ध के लिए आवश्यक है।
4. हडिडयों, दांत, और ऊतकों के रख-रखाव के लिए आवश्यक है।
5. ऊर्जा पैदा करने के लिए सभी कोशिकाओं को इसकी जरुरत पडती है।

विटामिन ए की कमी के लक्षण-

कान में फोड़ा
सूखे बाल
सूखी त्‍वचा
क्रोनिक डायरिया
सर्दी-जुखाम
थकान
नींद न आना
नाइट ब्‍लाइंडनेस
निमोनिया
प्रजनन में कठिनाई
साइनस
कमजोर दांत
वजन में कमी

विटामिन ए स्रोत

चुकंदर, साग, ब्रोकली, साबुत अनाज, पनीर, गिरीदार फल, बटर, गाजर, मिर्च, डेयरी प्रोडक्‍ट, हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां, अंडा, बींस, राजमा, मीट, आम, सरसों, पपीता, धनिया, चीकू, मटर, कद्दू, लाल मिर्च, सी फूड, शलजम, टमाटर, शकरकंद, तरबूत, मकई के दाने, पीले या नारंगी रंग के फल, कॉड लीवर ऑयल आदि।

सावधानी-

अत्याधिक विटामिन ए लेने से शरीर पर अनेक दुर्प्रभाव हो सकते हैं जैसे कि सिरदर्द, देखने में दिक्कत, थकावट, दस्त, बाल गिरना, स्किन खराब हो जाना, हड्डी और जोडों में दर्द, कलेजा को नुकसान पहुंचना और लडकियों में असमय मासिक धर्म।
गर्भ के दौरान खास सावधानी – अत्याधिक विटामिन ए, पेट में पलते बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है।

English summary

Vitamin A | Uses | Health | विटामिन ए | उपयोग | स्रोत | स्‍वास्‍थ्‍य

Vitamin A is a fat-soluble vitamin.Vitamin A is one of the most important vitamins for good health.
Story first published: Wednesday, April 11, 2012, 11:42 [IST]
Desktop Bottom Promotion