For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वेट लॉस करने के लिये पीजिये टेस्‍टी मिल्‍क शेक

|

हम सभी जानते हैं कि सेहत हमारे लिये क्‍या मायने रखती है। इंसान के पास चाहे जितना पैसा आ जाए पर अगर उसके पास अच्‍छी सेहत नहीं है तो वह जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ सकता। खराब सेहत से आप कभी जिंदगी की जंग नहीं लग सकते हैं। अच्‍छी लाइफस्‍टाइल और खान-पान की मदद से आप अपने शरीर को बहुत सारा पोषण दे सकते हैं। अच्‍छी डाइट लेने से आप दोनों ही तरह से शारीरिक और मांसिक तौर पर खुश और चुस्‍त रह सकते हैं।

सही डाइट को ना अपनाने से आप जरुरत से ज्‍यादा मोटे हो सकते हैं साथ ही आपको कई बीमारियां जैसे, मधुमेह और हाई कोलेस्‍ट्रॉल की भी समस्‍या पैदा हो सकती है। आज के जमाने में कई ऑफिस जाने वाले लोग हैं जिनके पास एक्‍सरसाइज करने का बिल्‍कुल भी समय नहीं होता। इसलिये हम आपको कुछ ऐसे टेस्‍टी मिल्‍क शेक्‍स बता रहे हैं, जिसको नाश्‍ते के दौरान पी कर आप अपना मोटापा कम कर सकते हैं। आइये जानते हैं कुछ इन्‍हीं मिल्‍क शेक्‍स के बारे में कि ये बनाए कैसे जाते हैं।

 स्‍ट्रॉबेरी ऑरेंज शेक

स्‍ट्रॉबेरी ऑरेंज शेक

2 कप ऑरेंज जूस में 1 कप स्‍ट्रॉबेरी डाल कर ब्‍लेंड कर लें। फिर उसमें 2 से 3 स्‍लाइस केले, 2 कप फैट फ्री मिल्‍क और 1 कप आइस क्‍यूब डाल कर ब्‍लेंड करें और सर्व करें।

सोया मिल्‍क शेक

सोया मिल्‍क शेक

फैट फ्री चॉकलेट सीरप, लो फैट सोया मिल्‍क, 2 चम्‍मच कॉफी के दाने और वेनीला सोया आइसक्रीम मिला कर ब्‍लेंड करें। फिर सर्व करें।

बनाना चॉकेलट मिल्‍क शेक

बनाना चॉकेलट मिल्‍क शेक

ब्‍लेंडर में 2 स्‍लाइस केले, 1 चम्‍मच वेनीला एक्‍सट्रेक्‍ट, 1 कप सोया मिल्‍क, 1 चम्‍मच चीनी, 1 चम्‍मच कोकोआ पाउडर और 1 कप प्‍लेन लो फैट दही मिला कर मिक्‍स करें। सर्व करें।

कॉफी मोचा डाइट शेक

कॉफी मोचा डाइट शेक

1 चम्‍मच कॉफी पाउडर, 1 चम्‍मच कोकोआ पाउडर, 1 चम्‍मच चीनी, 1 चम्‍मच प्‍लेन लो फैट दही और 1 चम्‍मच पाउडर प्रोटीन सप्‍पलीमेंट को मिला कर तब तक ब्‍लेंड करें जब तक कि वह स्‍मूथ ना हो जाए।

स्‍ट्रॉबेरी ऑरेंज मिल्‍क पॉप

स्‍ट्रॉबेरी ऑरेंज मिल्‍क पॉप

2 कप स्‍ट्रॉबेरी फ्लेवर मिल्‍क, 1 कप ऑरेंज पॉप, सेमी स्‍वीट चॉकलेट चिप्‍स और आइस क्‍यूब्‍स। इसे तुरंत ही सर्व करना सही होगा।

 ब्‍लूबेरी क्रैनबेरी मिल्‍क शेक

ब्‍लूबेरी क्रैनबेरी मिल्‍क शेक

एक ब्‍लेंडर में 1 कप क्रैनबेरी जूस, 4 स्‍ट्रॉबेरी, थोड़ी सी ब्‍लूबेरी, रसभरी, 1 स्‍लाइस केला, आधा कप दही और आइस क्‍यूब मिला कर ब्‍लेंड कर के सर्व करें।

आम लस्‍सी

आम लस्‍सी

2 स्‍लास आम, 1 कप स्‍किम मिल्‍क, आधा कप दही, 1 छोटा चम्‍मच इलायची और थोड़े से कटे हुए पिस्‍ते के टुकड़ों को ब्‍लेंड करें और सर्व करें।

पम्‍पकिन मिल्‍क शेक

पम्‍पकिन मिल्‍क शेक

यह काफी सेहतमंद पेय है। ब्‍लेंडर में 1 स्‍कूप वेनिला लो फैट आइसक्रीम, स्‍किम मिल्‍क, 1 पम्‍पकिन पाई मिला कर ब्‍लेंड करें। इस मिश्रण को तब तक फेंटे जब तक कि यह क्रीमी ना हो जाए।

रसभरी-एवाकाडो शेक

रसभरी-एवाकाडो शेक

ब्‍लेंडर में 1 छिला हुआ एवाकाडो , 3/4 कप ऑरेंज जूस, 2 कप रसभरी जूस, 1 कप फ्रीज की हुई रसभरी, 1 कप लो फैट मिल्‍क और थोड़े से आइस क्‍यूब डाल कर ब्‍लेंड करें।

डेट मिल्‍कशेक

डेट मिल्‍कशेक

1 कप जमी हुई वेनीला दही, 1 कप लो फैट मिल्‍क, 1/2 कप कुंची हुई खजूर, 1 चम्‍मच वेनीला एक्‍सट्रेक्‍ट और आइस क्‍यूब्‍स ले कर तब तक ब्‍लेंड करें जब तक कि वह स्‍मूथ ना हो जाए।

एप्‍पल मिल्‍कशेक

एप्‍पल मिल्‍कशेक

1/4 किलो सेब, 1 चम्‍मच शुगर फ्री, 1 कप स्‍किम मिल्‍क, 1 कप पानी और थेाड़े से आइस क्‍यूब को ब्‍लेड कर लें।

English summary

Healthy Milk Shakes For Weight Loss

Healthy milkshakes for weight loss are laden with fresh fruits and vegetables and these simple-to-make drinks also help you detoxify and rejuvenates your system. Here are some interesting health milk shakes to lose weight in 12 weeks.
Desktop Bottom Promotion