For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वोट देने वालों के लिए निःशुल्क डायट प्लान: डायट मंत्रा

|

लखनऊ, अप्रैल 15, 2014: देश में चुनावी बुखार चरम पर है और लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार बस आने वाला है ऐसे में डायट मंत्रा, देश की अग्रणी आहार और स्वास्थ्य श्रृंखला लखनऊ के वोट देने वाले लोगों के लिए 7 दिन का निःशुल्क फिटनेस पैक लाया है। जिसका लाभ लोग डायट मंत्रा के गोमतीनगर स्थित क्लीनिक में उठा सकते हैं।

नियमित व्यायाम के साथ स्वस्थ्य आहार लोगों को चुस्त रखते हुए शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ावा देने का काम करता है। यह फिटनेस प्लान शाकाहारी और मांसाहारी लोगों को ध्यान में रख कर बना है। इस आहार योजना में खाने का भोजन, उसकी मात्रा और समय के बारे में बताया जायेगा। डायट प्लान का पालन कर लोग शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं।

7-day free fitness plan for city voters

डायट मंत्रा के लखनऊ शाखा के निदेशक सचिन सिंह का कहना है कि "हर इंसान को अपने शरीर और काम के अनुसार विविध प्रकार के आहार की ज़रूरत होती है जिसे पूरा करना अति आवश्यक है। लोग यहाँ पर वोट के बाद उगली पर लगी स्याही को दिखा कर अपने लिए आहार योजना का लाभ उठा सकते हैं। भोजन में दाल शामिल करने के मुख्‍य कारण

यह लोगों को जागरूक कर अपनी जिम्मेदारी की ओर प्रेरित करने का प्रयास है। हमारा वोट लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में एक रचनात्मक भूमिका अदा करता है। वोट देना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है जिसे हर इन्सान को पूरा करना चाहिए।

English summary

7-day free fitness plan for city voters

In the politically charged atmosphere when the country is gripped by the election fever and the democracy is celebrating its biggest festival, Diet Mantra, the leading fitness chain too has come up a 7-day fitness pack free of cost to Lucknow voters who can avail the goodness of it by visiting their Lucknow clinic in Gomtinagar.
Desktop Bottom Promotion