For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुंहासे कंट्रोल करने का आयुर्वेदिक आहार

|

एक्‍ने यानी मुंहासे एक आम समस्‍या है। इस त्‍वचा की हालत में चेहरे पर पिंपल, ब्‍लैकहेड, वाइटहेड ना केवल चेहरे पर ही दिखाई देते हैं बल्‍कि कंधे, पीठ और बाजु पर भी निकल आते हैं। आयुर्वेद में कफ और वात मुंहासे पैदा होने के दोषी माने जाते हैं। मुंहासे 15 साल की उम्र में भी निकल सकते हैं और 50 साल की उम्र में भी।

मुंहासा पैदा होने का कारण -

  1. त्‍वचा की तेल ग्रथी से तेल ज्‍यादा निकलना।
  2. त्‍वचा से निकलने वाले तेल को रोमछिद्र में हेयर फॉलिकिल दृारा रोक लिया जाना।
  3. बालों के रोम के भीतर जीवाणुओं का पैदा होना।

एक अच्‍छी डाइट एक्‍ने को पैदा होने से कैसे रोकती है?
आपको एक डायरी मेंटेन करनी चाहिये जिसमें आपको यह लिखना चाहिये कि कौन सा आहार खाने से आपको मुंहासे निकलते हैं। एक स्‍वस्‍थ खान-पान त्‍वचा की तेल ग्रंथि से तेल को सामान्‍य मात्रा मे स्राव करवाती है। सही खान-पान त्‍वचा की इम्‍मयूनिटी बढ़ा देता है, जिससे बैक्‍टीरिया नहीं पनप पाता।

जंक फूड ना खाएं

जंक फूड ना खाएं

जंक फूड में जीरो पोषण और कैलोरी की भरमार होती है। जब यह खतरनाक जंक फूड का सेवन किया जाता है तो, शरीर उन हानिकारक जहर को नहीं निकाल पाता जो इन जंक आहार में पाए जाते हैं। यह दूषित तत्‍व शरीर को नहीं बल्‍कि त्‍वचा को भी पूरी तरह से नष्‍ट कर देते हैं।

मिठाई और चॉकलेट ना खाएं

मिठाई और चॉकलेट ना खाएं

इनमें केवल कैलोरीज होती हैं, इन्‍हें खाने से त्‍वचा से और भी ज्‍यादा तेल निकलता है।

खूब सारा पानी पियें

खूब सारा पानी पियें

पानी शरीर में तरल एलेक्‍ट्रोलाइट का बैलेंस बना कर रखता है। जो कि खाए गए आहार से पोषण को सोखने में मदद करता है। पानी शरीर से दूषित पदार्थ को बाहर निकालता है।

सब्‍जियों का सेवन करें

सब्‍जियों का सेवन करें

अपनी डाइट में खूब सारी फ्रेज सब्‍जियां और फल खाइये। इसमें बहुत सारा विटामिन और मिनरल होता है जो कि त्‍वचा को चमकदार और स्‍वस्‍थ रखता है। रिसर्च से पता चला है कि विटामिन ए और जिंक हमारे शरीर में बहुत बड़ा रोल प्‍ले करते हैं। इसमें बहुत सारा रेशा होता है जो कि पेट को साफ रखता है और एक्‍ने नहीं होने देता ।

अंकुरित अनाज

अंकुरित अनाज

अंकुरित अनाज में बहुत सारा प्रोटीन होता है। वेजिटेरियन प्रोटीन आसानी से पच जाता है और एक्‍ने को कंट्रोल भी करता है।

हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनाएं

हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनाएं

अपनी रूटीन में एक हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनाइये। रोजाना व्‍यायाम, प्रनायाम, योगा, ध्‍यान आदि कर के अपने स्‍ट्रेस को रोकें और अच्‍छी नींद लें। अच्‍छी नींद और कम तनाव से आप अच्‍छी त्‍वचा पा सकेगीं।

English summary

Acne Ayurveda Diet

Many acne sufferers have found immense benefits after following a healthy diet. 
Story first published: Friday, May 9, 2014, 17:39 [IST]
Desktop Bottom Promotion