For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोहू मछली के स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक फायदे

|
Rohu Fish: Health Benefits | रोहू मछली खाने से शरीर को होते हैं कई सारे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ | Boldsky

अगर आप मांसाहारी हैं और मछली खाना आपको सबसे ज्‍यादा पसंद करते हैं, तो राहू मछली का नाम अच्‍छी तरह से पहचानते होंगे। रोहू मछली खाने में जितनी टेस्‍टी लगती है उतनी ही पौष्टिक भी होती है। रोहू मछली भारत के अलग-अलग राज्‍यों जैसे, उड़ीसा, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा असम आदि में बड़े ही चाव से खाई जाती है। मछली के साथ साथ इसके अंड़ों को भी तल कर खाया जाता है। स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने के लिये मछली का सेवन करना बड़ा ही आवश्‍यक है।

मछली खाने के फायदे

रोहू मछली खाने से शरीर को कई सारे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होते हैं। इसलिये अपने आहार में रोहू मछली को जरुर शामिल करना चाहिये। रोहू मछली खाने के क्‍या स्‍वास्‍थ्‍य लाभ हैं, आइये जानते हैं इनके बारे में -

 विटामिन सी से भरपूर्ण

विटामिन सी से भरपूर्ण

रोहू मछली में काफी सारा विटामिन सी होता है जिससे स्‍वास्‍थ्‍य से संबन्‍धित बीमारियां दूर होती हैं। कफ-सर्दी आदि रोहू खाने से दूर हो जाते हैं।

प्रोटीन से भरी

प्रोटीन से भरी

मछली में काफी सरा प्रोटीन पाया जाता है और रोहू मछली में और भी ज्‍यादा प्रोटीन होता है। रोहू मछली को बच्‍चों तथा बड़ों सभी को प्रोटीन के लिये खाना ही चाहिये।

कम वसा वाली

कम वसा वाली

रोहू मछली में बहुत ही कम वसा होता है। इसे खा कर आपको शक्‍त‍ि तो मिलेगी पर वसा नहीं।

दिल के लिये फायदेमंद

दिल के लिये फायदेमंद

मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो कि दिल को स्‍वस्‍थ बनाने के काम आता है।

दिमाग बनाए तेज

दिमाग बनाए तेज

मछली और दिमाग का एक अच्‍छा मेल देखा गया है। अगर आप नियमित रूप से रोहू मछली को अपने भोजन में शामिल करेंगे तो आपका दिमाग मजबूत बनेगा।

खनिज स्रोत से भरी

खनिज स्रोत से भरी

आयरन, जिंक, आयोडीन, पोटैशियम, कैल्‍शियम और सेलेनियम आदि कुछ ऐसे खनिज हैं, जो शरीर को रोहू मछली खाने से प्राप्‍त हो सकते हैं।

कैंसर होने से रोके

कैंसर होने से रोके

लोगों को आजकल कैंसर जैसी घातक बीमारियां होने लग गई हैं, जिसका इलाज भी रोहू मछली के पास है। माना जाता है कि रोहू मछली में एंटीऑक्‍सीडेंट काफी मात्रा में पाया जाता है जो कि कैंसर से लड़ने में मददगार होता है।

त्‍वचा की देखभाल

त्‍वचा की देखभाल

मछली खाने से झुर्रियां देर से पडती हैं जिससे उम्र कम लगने लगती है। इसके साथ ही इससे सूरज की धूप से होने वाले नुक्‍सान में भी राहत मिलती है।

English summary

Amazing Health Benefits Of Rohu Fish

Rohu fish is as beneficial as eating other fishes such as mackerel, salmon or tuna. Here are some of the health benefits of eating rohu fish.
Story first published: Monday, October 13, 2014, 17:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion