For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 दिनों में ऐसे घटाएं अपनी तोंद

|

क्‍या आपका पेट निकल रहा है और लोग रोज-रोज टोकने भी लगे हैं? तो चिंता ना करें क्‍योंकि हमारे पास कुछ ऐसी ट्रिक्‍स हैं, जिनसे आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं। महिलाओं के लिये भी बढ़ता हुआ वजन एक बड़ी समस्‍या है। आपके सारे पुराने कपड़े यूं ही रखे रखे बेकार पड़ जाते हैं। अगर आप सही प्रकार का आहार खाएंगी तो आप आराम से अपने बेली के फैट को बर्न कर सकते हैं। सब्जियां ऐसी जो घटा दे आपकी सारी चर्बी

पर हां, आप को सही ढंग से खाने के साथ ही अपने व्‍यायाम पर भी ध्‍यान देना होगा। ऐसी कई सारी एक्‍सरसाइज हैं, जो खास तौर पर केवल पेट पर ही फोकस होती हैं, इसलिये उन्‍हें खाने के साथ करें। आपको इसका जल्‍द ही रिजल्‍ट मिलेगा। एक सही वेट लॉस टिप्‍स और मजबूत इरादे के साथ आप केवल 10 दिनों में ही अपना वजन कम कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन वेट लॉस टिप्‍स के बारे में।

दिन 1: पानी और व्‍यायाम

दिन 1: पानी और व्‍यायाम

पहले दिन, आपको खूब सारा पानी पीना चाहिये। इससे आपका एनर्जी लेवल बढेगा, शरीर में पानी की पूर्ती होगी और फिट रहेंगे। पेट की चर्बी घटाने के लिये 30 मिनट के लिये ट्रेडमिल पर या वॉकिंग करें।

दिन2: लो कैलोरी डाइट और व्‍यायाम

दिन2: लो कैलोरी डाइट और व्‍यायाम

दूसरे दिन कम कैलोरी वाला आहार खाएं। एक्‍टिव रहने के लिये पानी भी पीते रहें।

दिन 3: जूस और व्‍यायाम

दिन 3: जूस और व्‍यायाम

तीसरे दिन ताजे फल का रस और स्‍मूदी पियें। इससे पेट भर जाएगा और भूख भी नहीं लगेगी। इसे पूरे दिन करें।

दिन 4: साबुत अनाज और व्‍यायाम

दिन 4: साबुत अनाज और व्‍यायाम

इस पूरे दिन साबुत अनाज से बना खाना खाएं। इससे आपको बहुत सारी ऊर्जा मिलेगी। एक घंटे के लिये वर्कआउट भी करें।

दिन 5: फाइबर और व्‍यायाम

दिन 5: फाइबर और व्‍यायाम

झट से वजन घटाने के लिये फाइबर युक्‍त आहार का सेवन करें, इससे आपको कब्‍ज नहीं होगी। इस दिन काफी ज्‍यादा पानी भी पियें।

दिन 6: मेवे और व्‍यायाम

दिन 6: मेवे और व्‍यायाम

मेवे में बहुत सारी एनर्जी, प्रोटीन और विटामिन होता है। इससे आप फिट और स्‍वस्‍थ रहेंगे। आपको इसे खाने के बाद भूख भी नहीं लगेगी।

दिन 7: हरी सब्‍जियां और व्‍यायाम

दिन 7: हरी सब्‍जियां और व्‍यायाम

हरी सब्‍जियां जैसे ब्रॉकली और पालक को अपने सलाद में शामिल करें। इससे आप पूरे दिन एनर्जी से भरी रहेंगी।

दिन 8: फल और व्‍यायाम

दिन 8: फल और व्‍यायाम

इस दिन खूब रंग बिरंगे फल और पानी को अपने आहार में शामिल करें। इससे पेट बहुत जल्‍दी कम होता है।

दिन 9: डेयरी प्रोडक्‍ट और व्‍यायाम

दिन 9: डेयरी प्रोडक्‍ट और व्‍यायाम

बिना फैट वाला दूध और दही जरुर खाएं। वर्कआउट करना न भूलें। महिलाओं को दूध से बने प्रोडक्‍ट जरुर खाने चाहिये।

दिन 10: अंडे और व्‍यायाम

दिन 10: अंडे और व्‍यायाम

अंडे में काफी प्रोटीन होता है जो कि वेट लॉस के लिये जरुरी है। इससे शरीर की ऊर्जा बढेगी और पेट जल्‍दी कम होगा।

English summary

Burn Belly Fat In 10 Days!

With the right weight loss tips and strong will power, you can burn the belly fat in 10 days. Take a look at these tips to reduce belly fat.
Story first published: Monday, September 22, 2014, 18:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion