For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेब खाएं, मोटापे को दूर भगाएं

|

(आईएएनएस)| स्वस्थ जीवनशैली चाहते हैं, तो हर रोज एक सेब खाना शुरू करें। सेब में पाए जाने वाले विशेष तत्व मोटापे से संबंधित बीमारियों को दूर रखने में मददगार हो सकते हैं। वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिट के वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि ग्रैनी स्मिथ प्रजाति के सेब में गैर पाचक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं।

शोधकर्ता ग्युलिना नोरात्तो ने कहा, "हमने पाया कि ग्रैनी स्मिथ सेब में पाए जाने वाले गैर पाचक तत्वों ने वास्तव में मोटे चूहों के मल जीवाणुओं के अनुपात को परिवर्तित कर दुबले चूहों के समान कर दिया।" सेब खाने के 15 बेहतरीन फायदे

 eat apple to kick off obesity

ग्रैनी सेब में पाए जाने वाले गैर पाचक तत्वों की प्रचूर मात्रा शरीर में अनुकूल जीवाणुओं की उत्पत्ति के लिए फायदेमंद होती है। साथ ही इससे आहार फाइबर और पोलीफेनॉल तथा कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को संतुलित रखने में मदद मिलती है।

नोरात्तो ने कहा, "कोलोन में स्वास्थ्यवर्धक जीवाणुओं का संतुलन पाचन की प्रक्रिया को स्थिर करता है, जो मोटापे और सूजन तथा संतुष्टि या तृप्ति की भावना के लिए जिम्मेदार होती है।" 10 दिनों में ऐसे घटाएं अपनी तोंद

यह खोज मोटापे से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह आदि से निजात दिलाने में मददगार साबित हो सकती है। यह अध्ययन जर्नल फूड केमिट्री में प्रकाशित हुई है।

मोटापा दूर करने के लिये आपको ना केवल सेब से दोस्‍ती बढानी होगी बल्‍कि आपको कुछ ऐसे आहारों को भी अपनी डाइट में शामिल करना होगा जिससे वजन कम होता है।

English summary

eat apple to kick off obesity

A new study published in the journal Food Chemistry reveals yet another benefit of eating an apple everyday. According to researchers at Washington State University, apples may help preventing obesity-related diseases.
Desktop Bottom Promotion