For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोलेस्ट्रॉल घटाना है तो खाएं सेम और दाल

|

(आईएएनएस)| दिन में कम से कम एक बार भोजन में सेम, मटर या दाल खाने से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में रहता है और हृदय की बीमारियों का खतरा कम होता है। सेंट माइकल हॉस्पीटल के चिकित्सक सिवेनपाइपर ने कहा कि दिन में एक समय भोजन में दाल खाने से पांच प्रतिशत तक कोलेस्ट्रॉल कम होता है।

उन्होंने कहा, "भोजन में दाल को शामिल करना हृदय के लिए फायदेमंद रहता है।"

 Eat beans, pulses to reduce bad cholesterol

उन्होंने कहा कि इससे दिल की बीमारियों का खतरा पांच से छह प्रतिशत तक कम होता है। दालों में ग्लाइसेमिक इंडेक्स (पाचन क्रिया के दौरान भोजन सामग्री का टूटना) का स्तर अपेक्षाकृत कम होता है और इनमें अतिरिक्त प्रोटीन और कोलेस्ट्रॉल को घटाने की क्षमता होती है।

अपने बुरे कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने के लिए 14 तरीके

सिवेनपाइपर ने मेटा एनालाइसिस समीक्षा के तहत 1,037 लोगों पर अध्ययन किया। अध्ययन में पता चला कि पुरुषों में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का स्तर महिलाओं की अपेक्षा कम होता है। इसका कारण महिलाओं का खान-पान में उचित ध्यान न देना हो सकता है।

यह अध्ययन पत्रिका कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन में प्रकाशित हुई है।

English summary

Eat beans, pulses to reduce bad cholesterol

Sievenpiper of St Michael's Hospital here said that by eating one serving a day of pulses, people could lower their LDL ('bad') cholesterol by five percent.
Story first published: Thursday, April 10, 2014, 16:21 [IST]
Desktop Bottom Promotion