For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पनीर या चीज़, क्‍या खाना सबसे ज्‍यादा फायदेमंद?

|

भारत में पनीर का अपना अलग ही महत्‍व है लेकिन चीज़ भी इस मामले में कुछ पीछे नहीं है। सैंडविच और पिज्‍जा में बिना चीज़ के कोई काम नहीं होता। वहीं पनीर का सेवन पालक पनीर या मटर पनीर की स्‍वादिष्‍ट सब्‍जी के रूप में किया जाना लोगों को ज्‍यादा भाता है। दोनों का अपना ही रूप और रंग होता है। लोगों दोनो ही चीजों को बड़े ही चाव से खाते हैं। पर स्‍वस्‍थ्‍य के लिये पनीर अच्‍छी होती है या फिर चीज़, इसका जवाब हम अभी तक ढूंढ रहे हैं।

बाजार में चीज़ प्रोसेस्‍ड फार्म और आम ब्रांड के नाम से बिकती है, जिसके 100 ग्राम में लगभग 1000-1400mg सोडियम होता है। यह उन लोगों के लिये बड़ा ही खतरनाक है, जिनका ब्‍लड प्रेशर हाई रहता है। वे लोग जो बाहर जा कर दौड़ धूप करते हैं, उनके लिये यह चीज ठीक रहती है क्‍योंकि उनके शरीर से काफी सोडियम पसीने के रूप में बह जाता है। पर हां, उन्‍हें भी घर पर अपनी नमक की मात्रा पर ध्‍यान देना चाहिये। CHEESE खाने के लाभ

अगर आप चाहते हैं कि आप हाई बीपी के शिकार ना बनें तो, घर पर पनीर बना कर खाएं। आइये जानते हैं पनीर और चीज़ की कुछ ऐसी सच्‍चाई जिसके बारे में हमें कोई नहीं बताता। बटर या चीज़ में कौन है स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक

वजन कम करना हो तो पनीर का सेवन करें

वजन कम करना हो तो पनीर का सेवन करें

28g पनीर खाने पर आपको 82.5 कैलोरी प्राप्‍त होगी जब कि चीज की यही मात्रा खाने पर आपको 97.4 कैलोरी प्राप्‍त होगी। अगर आपको अपना वजन कम करना है और वो भी अपनी सेहत को बिना बिगाड़े तो, आपको पनीर का ही सेवन करना चाहिये।

मसल्‍स बनाने के लिये और वजन बढ़ाने के लिये चीज़ खाएं

मसल्‍स बनाने के लिये और वजन बढ़ाने के लिये चीज़ खाएं

चीज की 100 ग्राम मात्रा में 18 ग्राम प्रोटीन होता है, जब कि पनीर में आपको 11 ग्राम प्रोटीन ही मिलेगा। अगर आपको अपना वजन बढ़ाना हो और साथ साथ मासपेशियां बनानी हो तो, चीज़ का सेवन पनीर के मुकाबले ज्यादा लाभकारी होगा।

मजबूत हड्डी के लिये चीज़

मजबूत हड्डी के लिये चीज़

चीज में पनीर के मुकाबले ज्‍यादा कैल्‍शियम होता है। अगर आपके घर में बढ़ते बच्‍चे हैं तो, उन्‍हें चीज सैंडविच खिनाना ना भूलें। 100 ग्राम चीज में आपको लगभग 104% तक का कैल्‍शियम मिल जाएगा जो कि शरीर के लिये काफी होता है। वहीं पनीर में केवल 8% कैल्‍शियम ही होता है।

स्‍वस्‍थ दिल के लिये पनीर अच्‍छा

स्‍वस्‍थ दिल के लिये पनीर अच्‍छा

भले ही चीज बहुत हेल्‍दी हो लेकिन फिर भी इसमें कोलेस्‍ट्रॉल और जमे हुए वसा की मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है, जो कि दिल के लिये बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। 100 ग्राम चीज में 18 ग्राम जमा वसा और 100 ग्राम कोलेस्‍ट्रॉल हेाता है। अगर इसकी पनीर से तुलना करें तो इसमें 1.7g जमा फैट और 17mg कोलेस्‍ट्रॉल होता है।

स्‍वस्‍थ आंखों के लिये चीज

स्‍वस्‍थ आंखों के लिये चीज

शरीर की रोजाना विटामिन की मात्रा पूरी करने के लिये आपको चीज खानी चाहिये। 100g चीज में आपके दिन भर की 18% विटामिन ए की जरुरत पूरी होगी। जब कि पनीर में आपको केवल 2 प्रतिशत ही विटामिन मिलेगा।

प्रेगनेंसी में चीज खाएं

प्रेगनेंसी में चीज खाएं

प्रेगनेंट महिलाओं को ऐसे आहार खाने चाहिये जिसमें बहुत सारा विटामिन B12 शामिल हो। इसलिये चीज खाएं क्‍योंकि इसके 100 ग्राम में आपको 25% विटामिन मिलेगा और वहीं पर पनीर में केवल 6%

चीज काफी दिनों तक चलती है

चीज काफी दिनों तक चलती है

अगर आप उनमें से हैं जिन्‍हें फूड स्‍टोर बार बार जाना पसंद नहीं है तो, आपको चीज ही चानी चाहिये।

किस तरह की चीज खानी चाहिये?

किस तरह की चीज खानी चाहिये?

आप जिस तरह की गतिविधियां पूरे दिन में करते हैं, उसी हिसाब से आपको चीज चुनना चाहिये। अगर आपको वजन कम करना हो, प्रोटीन ज्‍यादा खाना हो, सोडियम घटाना हो तो उसके लिये अलग-अलग चीज उपलब्‍ध हैं। वे लोग जिन्‍हें प्रोटीन की मात्रा बढानी है वे स्‍विस चीज खा सकते हैं। वे जिन्‍हें वेट कंट्रोल करना है, उनके लिये मोजरेल्‍ला चीज बेहतर मानी जाती है।

English summary

Paneer VS Cheese – Which is healthier?

Even though, both are healthy if consumed in moderate quantities as they are ultimately made of milk – we try and compare which one is better.
Desktop Bottom Promotion