For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्लैक टी, खट्टे फल से कम होता है गर्भाशय कैंसर का खतरा

|

(आईएएनएस)| हर दिन ब्लैक टी व खट्टे फलों का सेवन और कभी-कभी रेड वाइन का सेवन गर्भाशय कैंसर के खतरे को कम करता है। शोध के नतीजों में पाया गया कि जो महिलाएं भरपूर मात्रा में फ्लेवोनोल युक्त खाद्य या पेय पदार्थो, जैसे- चाय, रेड वाइन, सेब, अंगूर आदि का सेवन करती हैं, उन्हें गर्भाशय कैंसर का खतरा कम होता है।

coffee

ईस्ट एंगलिया यूनिवर्सिटी के नॉर्विच मेडिकल स्कूल की शोधकर्ता प्रोफेसर एडिन कैसिडी ने बताया, "दो शक्तिशाली पदार्थो फ्लैवोनोइड्स-फ्लैवोनोल्स और फ्लैवानंस से भरपूर खाद्य एवं पेय पदार्थो का सेवन करने वाली महिलाओं में गर्भाशय कैंसर का खतरा कम होता है।"

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण और उपचार

कैसिडी ने बताया कि खानपान की आदतों और व्यवहार में थोड़े बहुत बदलाव से गर्भाशय कैंसर के खतरे को टाला जा सकता है।

उन्होंने कहा, "हर रोज दो-चार कप ब्लैक टी का सेवन गर्भाशय कैंसर के खतरे को 31 फीसदी तक कम कर सकता है।" यह शोध 'अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रीशन' में प्रकाशित हुआ है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary

Tea, Citrus Products Could Lower Ovarian Cancer Risk, Research

The research reveals that women who consume foods containing flavonols and flavanones (both subclasses of dietary flavonoids) significantly decrease their risk of developing epithelial ovarian cancer, the fifth-leading cause of cancer death among women.
Story first published: Wednesday, October 29, 2014, 16:42 [IST]
Desktop Bottom Promotion