For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोज टमाटर खाने से प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम

|

(आईएएनएस)| जो व्यक्ति सप्ताह में दस से ज्यादा टमाटर खाता है उसे प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा 18 प्रतिशत कम रहता है। यह जानकारी एक अनुसंधान में सामने आई है। इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए ब्रिस्टोल विश्वविद्यालय और आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित 50 और 69 वर्ष की उम्र के 1,806 लोगों की खुराक और जीवनशैली पर ध्यान दिया और उसकी 12005 कैंसर मुक्त लोगों के साथ तुलना की।

Tomatoes cut risk of prostate cancer

अध्ययन में प्रोस्टेट कैंसर की 'आहारीय तालिका' विकसित की जिसमें आहारीय अवयवों सेलेनियम, कैलसियम और वैसे खाद्य पदार्थ जिसमें लाइकोपिन की प्रचुरता होती है, शामिल किया गया। इन्हें खाने से बढ़ सकता है प्रोस्टेट कैंसर का खतरा

यह पाया गया कि जिन लोगों ने इन तीन आहारीय अवयवों को खाने में शामिल किया उनमें प्रोस्टेट कैंसर की आशंका कम पाई गई।

टमाटर और उसके उत्पाद जैसे टमाटर का जूस और पकाए हुए बीन सबसे ज्यादा गुणकारी पाए गए। 10 भाग से ज्यादा खाने वाले पुरुषों में बीमारी होने का खतरा 18 प्रतिशत कम पाया गया। प्रोस्टेट कैंसर से बचने के 9 तरीके

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary

Tomatoes cut risk of prostate cancer

Just ten helpings of tomatoes a week could help men reduce the risk of prostate cancer by almost a fifth, according to a study.
Story first published: Saturday, August 30, 2014, 15:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion