For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोजाना कच्‍चा अंडा खाने के 7 स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

|
Raw Egg: Advantage

हर खाद्य पदार्थ की ही तरह पकाया गया अंडा भी कुछ पोषण खो देता है। यदि आप कच्‍चा अंडा खाते हैं तो आपको उसमें मौजूद विटामिन डी, ओमेगा 3, बायोटिन, जिंक, प्रोटीन, कोलेस्‍ट्रॉल और अन्‍य पोषक तत्‍व मिलेंगे, जो पकाए गए अंडे में कम हो जाते हैं।

READ: अंडे के पीले भाग में छुपी है सेहत!READ: अंडे के पीले भाग में छुपी है सेहत!

अगर आप कच्‍चे अंडे को डायरेक्‍ट नहीं खा सकते हैं तो, उसे किसी स्‍मूदी में मिक्‍स कर लें। कच्‍चे अंडे को फोड़ने से पहले उन्‍हें अच्‍छी प्रकार साबुन के पानी से धोना ना भूलें। इन्‍हें धोने से इनके छिलकों पर मौजूद साल्मोनेला बैक्‍टीरिया साफ हो जाएगा, जिससे संक्रमण का खतरा खतम हो जाएगा।

आगे बढ़ने से पहले हम आपको बताते हैं कि अंडे के अंदर कौन-कौन से पोषक तत्व छिपे होते हैं। अंडे पर हुए एक शोध के अनुसार इसमें विटामिन बी2, विटामिन डी, विटामिन ई, विटामिन B5, विटामिन बी12, विटामिन ए, आयरन, फॉसफोरस, फोलेट, आयोडीन, सेलेनियम, कोलाइन, ल्यू‍टीन प्रमुख रूप से पाये जाते हैं। और ये सभी पोषक तत्व शरीर के विकास में काफी मददगार होते हैं।

READ: क्‍या हर दिन अंडे खाना स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक होता है?READ: क्‍या हर दिन अंडे खाना स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक होता है?

कई लोगों को कच्‍चा अंडा इसलिये खाने में डर लगता है कि कहीं उसमें मौजूद बैक्‍टीरिया उन्‍हें बीमार न कर दे। इसलिये हम आपको एक सीमा में रह कर कच्‍चा अंडा खाने की हिदायत देंगे। आइये जानते हैं कच्‍चे अंडे में कितना पोषण छुपा हुआ है...

एलर्जी के रिस्‍क को कम करे

एलर्जी के रिस्‍क को कम करे

पकाए हुए अंडे में मौजूदा फैट और प्रोटीन की रचना बदल जाती है। जब प्रोटीन आंच के संपर्क में आता है तब, उससे एलर्जी पैदा होने की संभावना रहती है। वे लोग जिन्‍होने कुछ दिनों तक पके अंडे के बजाए कच्‍चा अंडा खाना शुरु किया, उनमें एलर्जी की बीमारी बिल्‍कुल गायब हो गई।

विटामिन B12 और फोलेट का भंडार

विटामिन B12 और फोलेट का भंडार

कच्‍चे अंडे में आपको जरुरी पोषक तत्‍व, विटामिन्‍स जैसे विटामिन B12 मिल सकता है। एक अंडे में 0.2 मिलीग्राम राइबोफ्लेविन या विटामिन B12, प्राप्‍त हो सकता है। यह शरीर में कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन और वसा को ब्रेक डाउन करने के काम आता है। अंडे के कच्‍चे पीले भाग को खाने एनीमिया की बीमारी दूर होती है तथा दिमाग तेज बनता है।

विटामिन A, D, E, K का अच्‍छा सोर्स

विटामिन A, D, E, K का अच्‍छा सोर्स

हमारे शरीर को फैट सॉल्‍युबल विटामिन्‍स की काफी जरुरत होती है। विटामिन A, D और K एक साथ मिल कर काम करते हैं। रिसर्च दृारा बताया गया है कि विटामिन डी आपके कैंसर के रिस्‍क को आधा कर सकता है।

इसमें है एंटीऑक्‍सीडेंट

इसमें है एंटीऑक्‍सीडेंट

क्‍या आप जानते हैं कि रोजाना दो कच्‍चे अंडे खाने से आपको एक सेब के बराबर का एंटीऑक्‍सीडेंट प्राप्‍त हो सकता है। यह इनमें मौजूद दो प्रकार के अमीनो एसिड के होने की वजह से होता है। कच्‍चे अंडे उम्र बढ़ने की वजह से कमजोर हो रही मासपेशियों को मजबूती प्रदान करता है।

प्रोटीन और मिनरल

प्रोटीन और मिनरल

एक अंडे में लगभग 6 ग्राम तक का प्रोटीन मौजूद होता है, जो कि शरीर को पुरानी कोशिकाओं की मरम्‍मत करने के लिये तथा नई कोशिकाएं बनाने के लिये चाहिये होता है। एक अंडे की जर्दी में लगभग 66 ग्राम फॉस्‍फोरस और 22 एमजी कैल्‍शियम भी होता है। हमारे शरीर में 37 ट्रिलियन कोशिकाओं को ठीक से काम करने के लिये फॉस्‍फोरस की जरुरत होती है।

अंडे में कोलेस्‍ट्रॉल भी होता है

अंडे में कोलेस्‍ट्रॉल भी होता है

क्‍या आप समझते हैं कि कोलेस्‍ट्रॉल खराब होता है? जी नहीं, कोलेस्‍ट्रॉल की जरुरत मुख्‍यता कोशिकाओं और हार्मोन के निर्माण के लिये जरुरी है। यह बाइल जूस का भी निर्माण करता है, जिससे वसा के पाचन में मदद मिलती है।

अंडे की जर्दी में होता है बायोटिन

अंडे की जर्दी में होता है बायोटिन

अंडे के पीले भाग में प्राकृतिक बायोटिन मौजूद होता है। बायोटिन बाल, त्वचा, नाखून को मजबूती प्रदान करता है और मधुमेह और डिप्रेशर की बीमारी से बचाता है। यह काफी कम मात्रा में शाकाहारी पदार्थो में पाया जाता है।

English summary

7 Health Benefits Of Eating Raw Eggs

Here are just some of the reasons why you should consume raw eggs daily. When cooked and eaten in moderation eggs can be a good and safe source of nutrients.
Desktop Bottom Promotion