For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यह आयुर्वेदिक चाय जो पल भर में घटा दे आपका मोटापा

|

क्‍या आप नहीं चाहते कि कुछ ऐसा खाया या पिया जाए, जिससे झट से मोटापा कम होना शुरु हो जाए। लोग मोटापा कम करने के लिये व्‍यायाम नहीं करना चाहते और न ही उनके पास इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में समय ही है। पर अगर आप आयुर्वेद पर विश्‍वास करते हैं, तो आपको मोटापा घटाने का एक अच्‍छा उपाय मिल सकता है।

READ MORE: वज़न कम करने में आयुर्वेद किस प्रकार सहायक है

आयुर्वेदिक डॉक्‍टरों दृारा सलाह दी गई है कि यदि हम अपनी डाइट में कुछ खास किस्‍म के मसालों का प्रयोग नियमित तौर पर करें, तो हमारा काफी वजन कम हो सकता है। इन मसालों में जीरा, हरी धनिया, काली मिर्च, सौंद और दालचीनी आदि का नाम शामिल है।

Ayurvedic Tea For Weight Loss

यह मसाले ना केवल पाचन क्रिया को दुरुस्‍त करेंगे बल्‍कि शरीर से गंदगी भी बाहर निकालेंगे। इसे नियमित रूप से पीने पर आपकी त्‍वचा भी साफ सुथरी हो जाएगी। आइये जानते हैं कि इनका सेवन चाय के रूप में किस प्रकार से किया जा सकता है, जिससे आपको वजन कम होगा।

READ MORE: मोटापा घटाने के 20 रहस्य

सामग्री-

  • 1 चम्‍मच जीरा
  • 1 चम्‍मच साबुत धनिया
  • 1 चम्‍मच सौंफ
  • 2 बारीक स्‍लाइस, अदरक
  • चम्‍मच काली मिर्च के दाने
  • 5-7 लौंग
  • 2 इंच दालचीनी का टुकड़ा
  • 1 लीटर पानी

विधि -

  1. सबसे पहले पानी को सभी सामग्रियों के साथ उबाल लें।
  2. जब पानी अच्‍छी तरह से उबल जाए तब इसे 5 से 10 मिनट तक ऐसे ही रख दें।
  3. उसके बाद इसे छान कर एक कप में निकाल कर पियें।

English summary

Ayurvedic Tea For Weight Loss

Don’t you wish there was this one easy thing you could to do to lose weight, make your skin clear and stay healthy? Ayurvedic practitioners recommend using various spices such to detox, cleanse your system and lose weight.
Story first published: Friday, July 3, 2015, 14:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion