For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं खाली पेट वर्कआउट करने के शानदार फायदे

By Super
|

खाली पेट व्यायाम करने से आपको वजन कम करने में ज्यादा मदद मिल सकती है। रिसर्च से पता चला है कि जो लोग भूखे पेट व्यायाम करते हैं वे ब्रेकफ़ास्ट करके व्यायाम करने वाले लोगों के मुक़ाबले 20 प्रतिशत ज्यादा फैट बर्न कर पाते हैं।

भूखे पेट व्यायाम करने के फायदे

Benefits Of Exercising On An Empty Stomach

1. फैट ज्यादा बर्न होता है
भूखे पेट एक्सरसाइज करने से आप ज्यादा वजन कम कर पाएंगे बजाय कि कुछ खाकर एक्सरसाइज करने के। ज्यादा कठिन वर्कआउट करने के लिए हमें ऊर्जा शरीर में मौजूद कार्बोहाइड्रेट और ग्लाइकोजिन से मिलती है। यदि शरीर में ग्लाइकोजिन का स्टोरेज नहीं है तो शरीर यह ऊर्जा फैट से लेगा जिससे फैट ज्यादा बर्न होगा।

READ: तोंद कम हो जाएगी अगर सोने से पहले पियेंगे ये पेय पदार्थ

2. वजन नहीं बढ़ता है और इंसुलिन नियंत्रित रहता है
इसका कारण है कि हमारा फैट बर्निंग प्रोसैस सिंपेथिक नर्वस सिस्टम (एसएनएस) द्वारा कंट्रोल किया जाता है, और यह एसएनएस, एक्सरसाइज और पेट खाली होने पर एक्टिव होता है। भूखे पेट व्यायाम करने से सेलुलर फ़ैक्टर्स और कैटेलिस्ट का असर बढ़ जाता है, इससे ऊर्जा के लिए फैट और ग्लाइकोजिन का ज्यादा इस्तेमाल होता है। यही कारण है कि भूखे पेट व्यायाम करना ज्यादा असरकारक है।

READ: वजन कम ना होने के पांच मुख्‍य कारण

ध्यान रखें
जब आपको भूख लग रही हो या एनर्जी लेवल कम हो तब एक्सरसाइज करना भी विपरीत असर डालता है। ऐसी स्थिति में आप सही तरह एक्सरसाइज नहीं कर पाते हैं क्यों कि आपका एनर्जी लेवल पहले से ही कम है। भूखे पेट व्यायाम करना सही है लेकिन ऐसा ना हो कि आपने बहुत देर से कुछ नहीं खाया हो, शरीर में एनर्जी ना हो और आप व्यायाम करते रहें ऐसे में यह विपरीत असर डालेगा।

English summary

Benefits Of Exercising On An Empty Stomach

Exercising on an empty stomach could provide the most desirable outcome for weight loss. Research has found that those who exercised in a fasted state burned almost 20 per cent more fat compared to those who had consumed breakfast before their workout.
Desktop Bottom Promotion