For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वायरल ग्रसित मरीजों के लिए उपयुक्‍त आहार

By Super
|

इन दिनों वायरल फीवर तेजी से फैला हुआ है, हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। व्‍यक्ति को गले में खराश होती है, उसके बाद बुखार और जुकाम हो जाता है। यह वायरल, शरीर को तोड़कर रख देता है और भयानक दर्द होता है। कई लोगों के विभिन्‍न अंगों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है।

READ: तेज बुखार से निपटने के लिए 1 0 घरेलू उपाए

वायरल फीवर के दौरान खाने-पीने की चीजों में परहेज बरतना होता है। आपको ऐसी खाद्य सामग्रियों को सेवन करना चाहिए जिससे आपकी इम्‍यूनिटी बढ़ें और शरीर को ताकत मिले।

READ: डेंगू बुखार को जल्‍द ठीक करे ये आहार

ऐसा करने से बॉडी को मजबूती मिलती है और आपका शरीर, जल्‍दी से जल्‍दी फिट हो जाता है। आइए जानते हैं कि वायरल से ग्रसित मरीजों को किन-किन खाद्य सामग्रियों या पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए:

1. पानी:

1. पानी:

जब आप वायरल से ग्रसित हों, तो पानी पर्याप्‍त मात्रा में पिएं। इससे शरीर के विषाक्‍त तत्‍व बाहर निकल जाते हैं और आप शीघ्र सही हो जाते हैं।

2. तुलसी:

2. तुलसी:

तुलसी की दो पत्‍ती डालकर एक कप चाय बनाएं और उसे गर्मागर्म पी लें। इससे काफी आराम मिलता है। अगर चाहें तो तुलसी के पत्‍ते डालकर पानी को उबालकर पिएं।

3. संतरे का जूस:

3. संतरे का जूस:

वायरल फीवर में जूस बहुत फायदेमंद होता है। इससे शरीर को ताकत मिलती है। संतरे का ताजा जूस पीने से शरीर में तरावट आती है और ऊर्जा भी मिलती है।

4. अदरक:

4. अदरक:

अदरक की चाय बनाकर पिएं। शहद के एसाथ अदरक का सेवन करें, इससे गले की खराश में आराम मिलेगी। अदरक पड़ा हुआ गर्म पानी भी लाभप्रद होता है।

 5. उबली हुई सब्जियां

5. उबली हुई सब्जियां

वायरल फीवर के दौरान तली-भूनी सब्जियों के सेवन से बचें, उबली हुई सब्जियों या उनके जूस का सेवन करें। स्‍वाद के लिए काला नमक और काली मिर्च डाल सकते हैं।

6. चावल का दलिया या कांगी:

6. चावल का दलिया या कांगी:

बुखार में चावल का दलिया या कांगी काफी फायदेमंद होता है। इसे खिचड़ी के रूप में बनाते हैं। इसके सेवन से इम्‍यूनिटी मजबूत होती है और ढ़ेर सारी ऊर्जा मिलती है।

7. किशमिश:

7. किशमिश:

किशमिश में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्‍सीडेंट होता है जो शरीर में किसी भी प्रकार के संक्रमण को रोक देता है।

8. लहसुन:

8. लहसुन:

वायरल फीवर के दौरान, खाने में लहसुन का इस्‍तेमाल करें, इससे वायरस आसानी से मर जाते हैं।

9. भारतीय औषधियां:

9. भारतीय औषधियां:

भारतीय औषधियां, वायरल बुखार को दूर भगाने में कारगर होती हैं। इनके सही तरीके से सेवन करने पर शरीर चुस्‍त और दुरूस्‍त हो जाता है।

10. प्रोबॉयोटिक फूड:

10. प्रोबॉयोटिक फूड:

प्रोबॉयोटिक फूड का सेवन करने से शरीर का तापमान संतुलित रहता है और शरीर में वायरस को दूर भगाने की क्षमता आ जाती है।

11. सब्जियों का जूस:

11. सब्जियों का जूस:

बुखार में सब्जियों जैसे- लौकी आदि का जूस बहुत फायदा करता है। इसे पीने से शरीर को ताकत मिलती है।

12. छिले फल:

12. छिले फल:

वायरल फीवर होने पर छीले हुए फलों को सेवन करें। संतरा, मौसम्‍बी आदि का सेवन काफी फायदेमंद होता है। अनार और सेब भी खा सकते हैं।

English summary

Best Foods For Viral Fever Patients

Eating the right foods during a viral fever is important as it helps to boost your immunity and thereby gets rid of the virus.
Desktop Bottom Promotion