For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऐसे बनाएं आयुर्वेद के अनुसार डिनर के लिये आदर्श आहार

|

आयुर्वेद के अनुसार डिनर में खिचड़ी खाने से स्‍वास्‍थ्‍य और पेट हमेशा स्‍वस्‍थ बने रहते हैं। यह डिनर डाइट त्रिदोष नाशक है औार पित्‍त की समस्‍या को ठीक करने में लाभकारी है। आज हम आपको मूंग दाल की खिचड़ी को आयुर्वेद के तरीके से बनाना सिखाएंगे।

READ: स्‍वास्‍थवर्धक भोजन के लिए आयुर्वेद की बेसिक गाइडलाइन

अगर आपको पेट की समस्‍या अधिक रहती है तो, आप इस पौष्‍टिक खिचड़ी का नियमित सेवन करें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

Ideal Dinner Diet As Per Ayurveda

सामग्री -

  • 1 कप बासमती चावल
  • 1/3 कप धनिया
  • 1/3 कप नारियल का बुरादा
  • 2 बड़े चम्मच घी
  • 3/4 इंच ताजा अदरक
  • 1/2 कप मूंग
  • 1/4 बड़ा चम्मच खनिज नमक
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
  • 6 कप पानी

READ: अच्‍छे पाचन के लिए अपनाइये आयुर्वेदिक टिप्‍स

विधि -

  1. मूंग दाल और चावल को अलग अलग धो लें।
  2. मूंग दाल को कुछ घंटो के लिये भिगो कर रख दें।
  3. अब एक ब्‍लेंडर में अदरक, नारियल का बुरादा, धनिया और आधा कप पानी डाल कर चलाएं।
  4. एक बडे़ पैन में, घी गरम करें, उसमें ब्‍लेंड किया पेस्‍ट, नमक और हल्‍दी डाल कर पांच मिनट पकाएं।
  5. अब इसे एक बार चला कर इसमें चावल, मूंग दाल और 6 कप पानी डालें।
  6. इसे मध्‍यम आंच पर उबालें और फिर 5 मिनट के बाद आंच धीमा कर के ढंक कर 25 मिनट तक पकाएं।
  7. जब दाल चावल पूरती तरह से गल जाए तब समझिये कि यह पक कर तैयार हो गई है।

यह पेट के लिये काफी अच्‍छा होता है तथा शरीर को ठंडक का एहसास दिलाता है। इसे खाने के बाद आपको हल्‍कापन लगेगा।

English summary

Ideal Dinner Diet As Per Ayurveda

Here’s how you could make the Mung Dal Kitchari. This dinner diet is tridoshic and especially suited to Pitta.
Story first published: Monday, September 14, 2015, 16:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion