For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ओवरवेट लड़कियों के लिये लो कैलोरी वाले आहार

|

वे लड़कियां जो ओवरवेट हैं उन्‍हें दूसरों के मुकाबले शारीरिक परेशानियां ज्‍यादा झेलनी पड़ती हैं। ओवरवेट लड़कियों को अपनी डाइट तथा फिटनेस रूटीन में काफी सुधार करना चाहिये। इसके साथ ही लो कैलोरी वाले आहारों को ही अहमियत देनी चाहिये।

महिलाओं में मोटापे का भयंकर प्रभाव

हम आपको कुछ लो कैलोरी वाले आहारों की जानकारी देगें जिसमें केवल फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और खूब सारा पानी मिला होगा। इन आहारों को खाने से आपके शरीर का मैटाबॉल्‍जिम बढेगा और आप जिम में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकने में कामियाब रहेंगी।

शादी शुदा महिलाओं के लिये फैट लॉस टिप्‍स

इन लो कैलोरी वाले आहारो को खाने के साथ ही आपको 2 से अधिक लीटर पानी भी पीना होगा, जिससे शरीर से सारी गंदगी के साथ फैट भी बाहर निकल जाए। आइये जानते हैं ओवरवेट लड़कियों के लिये लो कैलोरी वाले आहार।

टमाटर

टमाटर

चैरी टमाटर में केव ल10 कैलोरी पाई जाती है इसलिये इसको अपने सलाद में जरुर शामिल करें।

तरबूज

तरबूज

ओवरवेट लड़कियां 28 ग्राम तरबूज खा सकती हैं जिसमें केवल 9 कैलोरी मात्र होती है।

खीरा

खीरा

खीरे में बहुत सारा पानी पाया जाता है जिसे खाने से पेट पूरी तरह से भर जाता है।

सलाद पत्‍ता

सलाद पत्‍ता

सलाद के पत्‍ते में बहुत सारा पानी और फाइबर होता है। इसे खाने से शरीर की सारी गंदगी बाहर निकल जाती है। साथ ही यह एक एंटीऑक्‍सीडेंट भी है।

पालक

पालक

पालक में बहुत सा विटामिन, प्रोटीन और फाइबर पाया जाता है जिससे आपको बिल्‍कुल भी चर्बी नहीं चढे़गी। इसे खाने से शरीर का मैटाबॉलिज्‍म बढता है।

सेलेरी

सेलेरी

इसमें बहुत सारा पोषण होता है साथ ही कैलोरी नाम मात्र की होती है। यह ओवरवेट लड़कियों के लिये अच्‍छी है।

गोभी

गोभी

इसमें बिल्‍कुल भी फैट नहीं होता साथ में यह विटामिन सी से भरी हुई होती है।

शिमला मिर्च

शिमला मिर्च

यह आपकी कैलोरी बर्न करती है। ओवर वेट लड़कियों को यह खानी चाहिये क्‍योंकि इसमें केवल 4.5 कैलोरी पाई जाती है।

 स्‍ट्रॉबेरी

स्‍ट्रॉबेरी

इसमें बहुत सारा पानी होता है जिसे खाने से पेट आसानी से भर जाता है।

संतरा

संतरा

इसमें ढेर सारा विटामिन सी होता है जो कि ओवरवेट लड़कियों के लिये अच्‍छा माना जाता है। यह उन्‍हें एनर्जी देगा और उनकी शक्‍ती बढ़ाएगा।

छाछ

छाछ

खाना खाने के बाद एक गिलास छाछ जरुर पीनी चाहिये। इससे पेट ठीक रहता है। अगर आप पानी का सेवन कम करती हैं तो आप को दिन भर में छाछ पीते रहना चाहिये1

रागी डोसा

रागी डोसा

ब्रेकफास्‍ट में रागी का बना हुआ डोसा खाएं। रागी में बहुत ही कम कैलोरी होती है और यह अन्‍य प्रकार के डोसों से काफी हेल्‍दी होता है।

ओट्स

ओट्स

दिन में एक कटोरा भर कर दूध और ओट्स खाना चाहिये। आप चाहें तो ओट्स से बनी इडली या दलिया भी खा सकती हैं।

रायता

रायता

जब भी भूख लगे तब टमाटर और खीरा काट कर रायता बना लें और उसे खाएं। इससे पेट भरा जाता है और यह पोषण भी देता है।

ढोकला

ढोकला

ढोकला काफी कम कैलोरी वाला आहार है। इसमे आपको केवल 22 कैलोरी ही मिलेगी।

English summary

Low Calorie Indian Foods For Overweight Girls

Overweight girls we have a few rules you could follow if you want to lose that ugly fat thriving on your hips, buttocks and arms. The first rule is to make exercise a ritual. The second, eat the right diet and the third, fill your plate with only low calorie foods.
Desktop Bottom Promotion