For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या खाएं : पूरा अंडा या सफेद वाला हिस्‍सा

By Staff
|
Egg White Health Benefits, अंडे का सफेद भाग रोज़ खाने के फायदे | EGG WHITE के फायदे | Boldsky

प्रोटीन से भरपूर अंडे, संडे हो मंडे, हर दिन खाने चाहिए। लेकिन कई बार लोग इसे लेकर भ्रमित हो जाते हैं कि उन्‍हे पूरा अंडे का सेवन करना चाहिए या अंडे के सफेद वाले हिस्‍से को ही खाना चाहिए।

वैसे तो पूरा ही अंडा लाभकारी और स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक होता है लेकिन अगर आप सिर्फ सफेद वाले हिस्‍से का सेवन करें तो आपको निम्‍न स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिल सकते हैं:-

कोलेस्‍ट्रॉलरहित:

कोलेस्‍ट्रॉलरहित:

अगर आपको डायबटीज की समस्‍या है या आपको दिल सम्‍बंधी कोई समस्‍या है तो अंडे के सफेद वाले भाग का सेवन करें, इसमें कोलेस्‍ट्रॉल नहीं होता है। एक अंडे में 180 मिग्रा. कोलेस्‍ट्रॉल होता है लेकिन सफेद वाले हिस्‍से में जीरो प्रतिशत कोलेस्‍ट्रॉल होता है। हर दिन सिर्फ 300 मिग्रा. कोलेस्‍ट्रॉल का सेवन ही करना चाहिए, ऐसे में आप दो अंडो का सेवन कर सकते हैं लेकिन उसी स्थिति में जब कोलेस्‍ट्रॉल की आवश्‍यकता हों।

प्रोटीन की उच्‍च मात्रा:

प्रोटीन की उच्‍च मात्रा:

अंडे के सफेद वाले हिस्‍से में सबसे ज्‍यादा प्रोटीन होती है, इसमें लगभग 4 मिग्रा. प्रोटीन होती है। इसलिए आपको कोलेस्‍ट्रॉल वाले पीले हिस्‍से को खाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ती है। इस हिस्‍से में अमीनो एसिड भी होता है जो शरीर की मांसपेशियों को संतुलित बनाएं रखता है।

कम कैलोरी:

कम कैलोरी:

सफेद वाले हिस्‍से को खाने से शरीर में कैलारी की कम मात्रा पहुंचती है जिसे ब्रेकफास्‍ट में लेने पर सबसे ज्‍यादा फायदा होता है। एक अंडे में लगभग 70 कैलारी होती है जिसमें से सफेद वाले हिस्‍से में आधे से भी कम कैलोरी होती है। ऐसे में अगर आप डायटिंग पर हैं तो वजन घटाने की प्रक्रिया में पूरे अंडे को खाकर उसे बेकार न करें।

वसा रहित:

वसा रहित:

अंडे का सफेद वाला हिस्‍सा निम्‍न वसा वाला होता है। इसमें न के बराबर फैट होता है। इस हिस्‍से में मात्र 5 मिग्रा. फैट होता है।

खनिज-लवणों से भरपूर:

खनिज-लवणों से भरपूर:

अंडे का सफेद वाला हिस्‍सा, खनिज लवणों से भरपूर होता है। इसमें पौटेशियम की मात्रा काफी ज्‍यादा होता है। साथ ही साथ, इसमें सेलेनियम, फोलेट, कैल्शियम और फास्‍फोरस भी होता है जो शरीर को हेल्‍दी बनाएं रखते हैं। इस हिस्‍से को खाने से ब्‍लड़प्रेशर नियंत्रण में रहता है।

English summary

Should you eat whole eggs or just egg whites?

Did you know that going for egg whites can be a good choice nutritionally? Here are reasons why you should consider sticking to egg whites.
Desktop Bottom Promotion