For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भोजन के साथ-साथ ये हेल्थ सप्लीमेंट्स भी लेने हैं जरुरी

By Super
|

हमारा रोज़ का खाना हमे पूरा पोषक तत्व नहीं दे पता है। इसलिए यह जरुरी है कि बढ़ती उम्र के साथ हम कुछ सप्लीमेंट लेना शुरू कर दें। जैसे प्रसव के बाद या मेनोपॉज होने पर हमे कुछ सप्लीमेंट्स लेने शुरू कर देने चाहिए।

READ: सब्जियां ऐसी जो घटा दे आपकी सारी चर्बी

यही नहीं अच्छा आहार और सही व्यायाम हमे स्वस्थ रखने में भी मदद करता है। खाने के साथ-साथ कुछ सप्लीमेंट्स लेना भी शुरू कर दें, जो आपके पाचन तंत्र, हड्डियों, तंत्रिका तंत्र और रोगों से लड़ने की शक्ति को बढ़ा सके। आइये जानते है कुछ ऐसे ही सप्लीमेंट्स के बारे में जो आपकी सेहत को और बेहतर बना सकते हैं।

 पाचन एन्जाइम

पाचन एन्जाइम

पाचन एन्जाइम आपके भोजन को पोषक तत्व में बदलने में मदद गार होता है, साथ ही यह एन्जाइम पोषक तत्व को अब्सॉर्ब करने में भी मदद करता है। अगर आप यह सप्लीमेंट्स नहीं लेते है तो कच्चे फल और सब्ज़ियाँ खाएं।

प्रो-बायोटिक

प्रो-बायोटिक

प्रो-बायोटिक सप्लीमेंट्स लेने से पेट के बैक्टीरिया अच्छे स्तर पर बनाये रखता है जिससे हम स्वस्थ रहते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी दही या इसे सुप्प्लेंन्ट्स ले सकते हैं। यह आपके स्वस्थ के लिए बहुत लाभकारी है क्योंकि यह आपके पाचन तंत्र को अच्छा कर आपके मिज़ाज को खुश रखता है।

ओमेगा सप्लीमेंट्स

ओमेगा सप्लीमेंट्स

क्या आपको पता है कि आपको ओमेगा सप्लीमेंट्स क्यों खाने चाहिए ? इसलिए क्योंकि ओमेगा हृदय रोग के जोखिम को कम करने, सूजन को रोकने, अवसाद से छुटकारा, और हार्मोन संतुलन करने में मदद गार साबित होता है।

मैग्नीशियम

मैग्नीशियम

हड्डियों के लिए मैग्नीशियम बहुत अच्छा सप्लीमेंट् है। इसे रोज़ लेने से हड्डियों तो महबूत होती ही हैं साथ ही नर्वस सिस्टम भी अच्छा रहता है।

विटामिन सी

विटामिन सी

हमेशा अच्छे स्वस्थ के लिए विटामिन सी के सप्लीमेंट लेना चाहिए। यह आपके पाचन तंत्र को अच्छा रखता है साथ ही किसी भी तरह की बीमारी से लड़ने की ताकत भी देता है। इसके लिए आप खट्टे फल भी खा सकते हैं।

विटामिन डी

विटामिन डी

विटामिन डी कैल्शियम को अब्सॉर्ब करने में मदद करता है। यह आपको सबसे ज्यादा सूरज की किरणों से मिल सकता है।

मल्टी-विटामिन

मल्टी-विटामिन

अगर आप मल्टी-विटामिन खाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने डॉक्टर से मिलें वह आप को सबसे सही सप्लीमेंट बताएंगे। कोई भी दवा अपने आप नहीं लेनी चाहिए। इसलिए पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

English summary

Supplements You Need To Take For Better Health

Supplements are essential for your health, which is why we have shared a couple of supplements you need to take on a daily basis to stay healthy.
Desktop Bottom Promotion