For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिये इस मौसम में रोड साइड की चाट खाने के नुकसान

|

हम भारतीय रोड साइड की चाट और पानी के बताशों के जैसे दीवाने हैं। चाट की सुगन्‍ध आते ही हमारा जी तुरंत ही ललचा जाता है। पर हम में से कितनों को पता है कि रोड सइड की चाट खाना हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिये बेहद हानिकारक हो सकती है।

Lenskart Freedom Carnival Buy Two Sunglasses/Eyeglasses For Rs.1500 Only

चाट चाहे जितनी भी स्‍वादिष्‍ट हो लेकिन यह सबसे ज्‍यादा अस्‍वस्‍थ, गंदा और घातक आहार है, जो आपकी जान तक ले सकता है। अगर आपको यकीन नहीं आता तो आगे पढिये...

Aloo tikki

पेट के निचले हिस्‍से में दर्द हो सकता है: आपको पेट में दर्द इंफेक्‍शन की वजह से हो सकता है क्‍योंकि चाट बनाने के लिये जो पानी का यूज़ किया जाता है वह पानी गंदा होता है।

pain

उल्‍टी होना: उल्‍टी तब होती है जब शरीर किसी चीज़ को पचा नहीं पाता1 ऐसे में रोड साइड की चाट गंदी होती है इसलिये इसे खाने से आपको उल्‍टी भी हो सकती है।

chaat

इंफेक्‍शन: चाट बनाने के लिये गंदे कच्‍चे खाद्य पदार्थ और पानी का इस्‍तमाल करने से भयानक इंफेक्‍शन हो सकते हैं।

<strong>मौनसून में इन 7 चटपटे खानों से रहिये बिल्‍कुल दूर </strong>मौनसून में इन 7 चटपटे खानों से रहिये बिल्‍कुल दूर

डायरिया: बारिश के मौसम में रोड की चाट खाने से आपका पेट खराब हो सकता है और आपको डायरिया हो सकता है।

uti

मूंत्र पथ संक्रमण : यह ज्‍यादा आम तो नहीं है लेकिन यह कभी कभी एक बहुत बड़ी समस्‍या बन जाती है।

English summary

Health Effects Of Eating Road Side Chats

If you have a temptation to visit roadside chat centers every time you pass by, it is important for you to go through this article. Here we will discuss how your health is affected by eating road side chats.
Story first published: Saturday, August 13, 2016, 12:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion