For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कच्‍चे पपीते का यह ड्रिंक पीने से छू मंतर हो जाता है गठिया का दर्द

|

पैर की उंगलियों, घुटनों और एडी में गस के दर्द होता है तो समझिये कि खून में यूरिक एसिड की मात्रा बढ गई है। जब यूरिक एसिड क्रिस्‍टल के रूप में हमारे हाथ और पैरों के जोड़ों में जम जाता है तो उसे गाउट की बीमारी बोलते हैं।

Raw papaya

अगर गाउन की समस्‍या को अनदेखा कर दिया गया तो समझ लीजिये कि उठना बैठना मुश्‍किल हो जाएगा। हांलाकि एक ड्रिंक है जो कच्‍चे पपीते और पानी से तैयार की जाती है, जिसको दिनभर पीने से गाउट के दर्द में धीरे धीरे आराम मिल जाता है।

One Drink That Helps Cure Gout Pain

आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि-

  1. 2 लीटर साफ पानी ले कर उबाल लें।
  2. एक मध्‍यम साइज का कच्‍चा पपीता ले कर उसे भली प्रकार से धो लें।
  3. पपीते के अंदर से बीज निकाल कर उसके छोटे छोटे टुकडे़ कर लें।
  4. इन पपीते की टुकड़ों को उबलते पानी में डाल कर 5 मिनट तक उबालें।
  5. फिर इसमें 2 चम्‍मच ग्रीन टी की पत्‍तियां डालें और कुछ और समय तक उबालें।
  6. अब पानी को छान कर ठंडा कर लें और दिन भर में इसे पीते रहें।
  7. आपको फायदा जरुर होगा।

गठिया रोग के दर्द को भगाने के 10 घरेलू उपायगठिया रोग के दर्द को भगाने के 10 घरेलू उपाय

जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए भूल कर भी ना खाएं ये फूड जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए भूल कर भी ना खाएं ये फूड

English summary

One Drink That Helps Cure Gout Pain

Gout is caused when there is a rise in the uric acid level in the blood. One drink prepared using water, unripe papaya and green tea leaves, helps cure gout pain.
Desktop Bottom Promotion