For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

7 बीमारियों की एक दवा= लहसुन+काली मिर्च+लौंग

By Super Admin
|

क्या आप अक्सर यह सोचते हैं कि आपको छोटी से छोटी समस्या के लिए भी डॉक्टर के पास न जाना पड़े और महंगे ट्रीटमेंट ना कराने पड़ें? हम सब यही सोचते हैं जब बात दवाइयों पर पैसे खर्च करने की आती है क्यूंकि आजकर इलाज कुछ ज़्यादा ही महंगे होते जा रहे हैं।

7 बीमारियों की एक दवा= नमक+नींबू+काली मिर्च 7 बीमारियों की एक दवा= नमक+नींबू+काली मिर्च

क्या आपको पता है कि अगर आप काफी समय से एंटीबॉयटिक ले रहे हैं तो यह आपके रोग प्रतिरोधी क्षमता को कमज़ोर करता है? हाँ, कई शोधों के द्वारा यह पता चला है। इसलिए अगर आपको कोई मामूली समस्या हो तो इसका प्राकृतिक इलाज करें।

पीयें जीरे और गुड़ का पानी, दूर होंगी शरीर की सारी बीमारियां पीयें जीरे और गुड़ का पानी, दूर होंगी शरीर की सारी बीमारियां

क्या आपको पता है लहसुन, हल्दी और लौंग के कई औषधिय गुण होते हैं? आप 3 पीस लहसुन, 2 छोटीी चम्मच हल्दी और 3 लौंग को मिक्‍सी में पीस कर 1 कप गर्म दूध या गर्म पानी में मिलाकर रोज़ रात में पीकर सोएं। ऐसा करने से शरीर की 7 बीमारियां दूर रहेंगी।

 1. साइनस ठीक करे

1. साइनस ठीक करे

लौंग, लहसुन और हल्दी के मिश्रण से साइनस का इंफेक्शन कम हो जाता है क्योंकिं यह बलगम के जमाव को हटाकर आपके नाक के रास्ते को खोल देता है।

2. गैसट्रायटिस को कम करता है

2. गैसट्रायटिस को कम करता है

यह मिश्रण से पेट में बनने वाले एसिड को बेअसर करता है और गैसट्रायटिस, पेट का फूलना और पेट दर्द से निजात दिलाता है।

3. शरीर के अंदर के इंफेक्शन को ठीक करता है

3. शरीर के अंदर के इंफेक्शन को ठीक करता है

इस मिश्रण में एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं इसलिए यह इंफेक्शन और शरीर के अंदर के सूजन और जलन को कम करता है।

4. डायबिटीज़ का इलाज

4. डायबिटीज़ का इलाज

इस मिश्रण से आपके शरीर का शुगर या ग्लूकोज़ स्तर भी कम होता है और टाइप 1 डायबिटीज़ में आपको असर दिखेगा।

5. कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है

5. कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है

इस मिश्रण से आपकी आर्टरी में जमा फैट घुल जाती है जिससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम हो जाता है।

6. वज़न कम करने में मदद करता है

6. वज़न कम करने में मदद करता है

इस मिश्रण को निरंतर पीने से और एक्सरसाइज़ और खान पान में नियंत्रण की मदद से आप वज़न कम कर सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं।

7. एलर्जी कम करता है

7. एलर्जी कम करता है

यह मिश्रण प्राकृतिक एंटीबॉयटिक का काम करता है और इससे कई तरह की एलर्जी जैसे त्वचा की एलर्जी और स्वास सम्बन्धी एलर्जी से बचाव संभव है।

English summary

These 3 Kitchen Ingredients Can Treat 7 Diseases

it is always best to go in for certain natural remedies when it comes to disease prevention and also for curing of minor ailments..
Story first published: Saturday, July 2, 2016, 11:58 [IST]
Desktop Bottom Promotion