For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शाकाहरी बनने की सोंच रहे हैं तो जल्‍द बन जाएं क्‍योंकि इसके हैं कई फायदे

By Super
|

अगर आप मांसाहारी हैं और शाकाहारी बनाने का सोच रहें हैं, तो आप बिलकुल सही सोच रहें है। क्योंकि शाकाहारी लोग, मांसाहारी लोगों से ज्यादा समय तक जीते हैं। लेकिन इसका यहाँ बिलकुल मलतब नहीं है कि मांसाहारी भोजन ख़राब है।

FLIPKART'S BIG EXCHANGE SALE DAYS: Get Upto Rs.10000 Off

शाकाहारी भोजन में रोगों से लड़ने की क्षमता होती है। मांस में मिलने वाले तत्वों के कारण मांसाहार का पाचन जल्द नहीं किया जा सकता, जबकि शाकाहार भोजन का पाचन जल्दी किया जा सकता हैं।

READ: अलर्ट: क्‍यूं करते हैं शाकाहारी पुरुष बेड़ पर अच्‍छा प्रदर्शन

तो अगर आप शाकाहारी बनने की सोंच रहे हैं और आपको ऐसा करने के लिये कोई कारण चाहिये तो, आहये जानें शाकाहार भोजन के क्‍या क्‍या फायदे होते हैं।

आप हमेशा तारो ताज़ा रहेंगे

आप हमेशा तारो ताज़ा रहेंगे

शाकाहारी भोजन आसानी से पच जाता है जिसके चलते आपका दिमाग हमेशा हल्का और स्वस्थ रहता है।

ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है

ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है

शाकाहारी भोजन में सोडियम की मात्रा कम होती है, जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर नार्मल रहता है। लेकिन सब्ज़ियों में ज्यादा नमक का इस्तेमाल ना करें।

शरीर से विषाक्त पदार्थ बहार निकल जाते हैं

शरीर से विषाक्त पदार्थ बहार निकल जाते हैं

मांसाहार और प्रोसेस्ड फ़ूड में बहुत सारे विषाक्त पदार्थ होते हैं जब की शाकाहारी आहार खाने से विषाक्त शरीर से बहार निकल जाते हैं। इसके अलावा, कुछ जानवरों में हार्मोन इंजेक्शन लगाये जाते हैं जो आपके पाचन तंत्र के लिए नुक्सान देह होता है।

वजन घटना आसान हो जाता है

वजन घटना आसान हो जाता है

शाकाहारी लोगों का वजन जल्दी बढ़ता नहीं है क्योंकि सब्ज़ियों में फैट और कैलोरीज कम होते हैं। और अगर आप वजन घटना चाहते हैं तो हरो सब्ज़ियाँ खाना शुरू कर दें, वजन बहुत जल्दी कम हो जायेगा।

पाचन तंत्र बेहतर हो जाता है

पाचन तंत्र बेहतर हो जाता है

आपके शरीर को मांसाहार को पचाने में काफी मेहनत करी पड़ती है। जिससे पाचन तंत्र धीमा पड़ जाता है। वही जब आप शाकाहारी भोजन खाते हैं तो आपका पाचन तंत्र बेहतर होता जाता है।

 प्रतिरक्षा प्रणाली बेहतर होती है

प्रतिरक्षा प्रणाली बेहतर होती है

कई अध्ययनों से पता चला है कि शाकाहारी भोजन कई सारे हेल्थ इश्यूज और इन्फेक्शन से बचाता है। यही नहीं यह आपके प्रतिरक्षा प्रणाली भी बेहतर करता है।

प्रोटीन

प्रोटीन

शाकाहारी होने के बाद अगर आप बहुत ज्यादा वर्कआउट करते हैं तो ऐसा भोजन खाएं जिसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा हो।


English summary

शाकाहारी बनने से शरीर को होने वाले फायदे

If you are a meat eater and planning to turn vegetarian then you have taken a healthy decision. If you are wondering what happens to your body after becoming a vegetarian, then here is the answer. You will surely feel healthier than ever.
Desktop Bottom Promotion